मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के मुख्य पदाधिकारी की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 सितंबर 2021

मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा के मुख्य पदाधिकारी की बैठक

indo-nepal-meeting-for-panchayat-election
मधुबनी, 13 सितम्बर, आज दिनांक-13.09.2021 को मधुबनी जिलांतर्गत आगामी पंचायत निर्वाचन-2021 के अवसर पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनकपुर धाम नेपाल में भारत-नेपाल सीमा के संबंधित मुख्य जिल्ला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आहुत की गई। उक्त बैठक का नेतृत्व भारत की ओर से डॉ. मनीष कुमार, भा.प्र.से., आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा किया गया। साथ हीं उक्त बैठक में मधुबनी जिला से श्री अमित कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं.) -सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी, डॉ. सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, भारतीय सीमावर्ती क्षेत्र के अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, क्रमशः बेनीपट्टी जयनगर एवं फुलपरास के अतिरिक्त SSB जयनगर एवं SSB राजनगर के समादेष्टा के साथ-साथ अपर जिला दण्डाधिकारी, मधुबनी, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी, कस्टम अधीक्षक, जयनगर द्वारा बैठक में भाग लिया गया। नेपाल की ओर से श्री प्रदीप राज कनेल, मुख्य जिल्ला पदाधिकारी, सिरहा के नेतृत्व में मुख्य जिल्ला पदाधिकारी, धनुषा, महोतरी, सप्तरी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक, नेपाल, धनुषा, महोतरी, सिरहा एवं सप्तरी के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारीण द्वारा भाग लिया गया।  बैठक के दौरान मधुबनी जिला में पंचायत चुनाव, जो दिनांक-29.09.2021 से 12.12.2021 तक 10 चरणों में सम्पन्न होगी, के संबंध में भारतीय सीमा से लगे अंतराष्ट्रीय सीमा पर विधि-व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण वातारण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु निम्नांकित बिन्दूओं पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया:-


1. मधुबनी जिला में पंचायत चुनाव के मद्देनजर दोनों देश के सीमावर्ती क्षेत्र तत्काल प्रभाव से लगातार वाहनों की चेकिंग प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

2. मतदान के दिन सीमावर्ती क्षेत्र के वाहनों की आवागमन पर पूर्ण रोक लगाए जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें आवश्यक सेवा से पड़े वहनों का जांचोपरांत सीमावर्ती क्षेत्र में प्रवेश कराने का निर्णय लिया गया।

3. पंचायत चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों देश की ओर से सघन गस्ती कराने पर निर्णय लिया गया।

4. मधुबनी जिला में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों देश की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्णय लिया गया।

5. मतदान के एक दिन पूर्व दोनों देश की ओर से शुस्क दिवस (Dry Day) मनाने का निर्णय लिया।

6. दोनों देश की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र में होनेवाले अपराध/अपराधिक गति-विध, मानव तस्करी, मादक द्रव्य एवं जाली नोट के जांच हेतु लगातार जांच करने एवं आपसी सहयोग से उसपर नियंत्रण रखने हेतु निर्णय लिया गया।

7. बैठक में दोनों देश के पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपराध करके एक-दूसरे के देश में घुसने वाले अपराधी की सूची का आदान-प्रदान किया गया।

8. दोनों देश अपराधिक गति-विधि पर रोक लगाने हेतु सूचना तंत्र को मजबूत करने का निदेश दिया गया साथ हीं सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध हथियार का आदान-प्रदान एवं आतंकवादी गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्णय लिया गया।

9. सीमावर्ती क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु दोनो देश के स्थानीय पुलिस पदाधिकारी एक-दूसरे देश से लगातार सम्पर्क स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।


बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

कोई टिप्पणी नहीं: