मधुबनी : संतुलित आहार से समाज स्वस्थ बनेगा : जिलाधिकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 सितंबर 2021

मधुबनी : संतुलित आहार से समाज स्वस्थ बनेगा : जिलाधिकारी

complite-food-healthy-socity-dm-madhubani
मधुबनी, आज दिनांक 25 सितंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भाo प्रo सेo, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा डीo आरo डीo एo,मधुबनी के परिसर में जिला स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आप सबों की कोशिश अच्छी  है, मैं उम्मीद करता हूं कि आपके इन कार्यक्रमों से जिले की जनता को मदद मिलेगी।  बताते चलें कि जिला कार्यक्रम कार्यालय, आई सी डी एस के द्वारा आहूत इस कार्यक्रम का मकसद 01से 30 सितंबर तक संचालित होनेवाले राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाना है। इसके लिए "कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर" का संकल्प सूत्र तय किया गया है।  कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती शोभा सिन्हा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आई सी डी एस ने कहा कि जिला पदाधिकारी, मधुबनी के  गरिमामय नेतृत्व में संपूर्ण जिले में आमजनों में पोषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इस आयोजन के लिए कई प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनमें जिले में चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है। इसकी एक झलक के रूप में जिलाधिकारी द्वारा अन्नप्राशन एवं गोदभराई की सांकेतिक रस्म अदायगी भी की गई।  जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पोषण कार्यक्रम का लाभ जमीनी स्तर पर लाभुकों तक पंहुचाना  सुनिश्चित किया जाय। मौके पर जिले की सभी सी डी पी ओ और बड़ी संख्या में सेविकाएं और सुपरवाइजर्स के साथ साथ आमलोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: