मधुबनी, 22 सितम्बर, जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री अमित कुमार के द्वारा मधुबनी परिसदन से मत्स्य कृषकों का 02 (दो) दल (प्रति दल-30 किसान) कुल-60 किसानों को हरी झंडी दिखाकर सुपौल जिले के लिए रवाना किया गया। इस दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी इत्यादि उपस्थित थे। कृषकों का दल विकसित आद्र जलक्षेत्र में चौर का विकास, बायोफ्लॉक, समेकित मत्स्य पालन एवं अन्य मत्स्यकी तकनीकी की विस्तृत जानकारी हेतु सुपौल जिले के पिपरा प्रखण्ड अवस्थित ससुखा में मत्स्य बीज फार्म एएवं बायोफ्लॉक तकनीकी से मत्स्य उत्पादन का स्थल भ्रमण करने एवं प्रशिक्षण दल के साथ मत्स्य उत्पादन का स्थल भ्रमण करने एवं प्रशिक्षण दल के साथ मत्स्य प्रसार पदाधिकारी को भी साथ में भेजा गया। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी मत्स्य कृषकों को संबोधित करते हुए निदेशित किया गया कि सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना का लाभ उठावें एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे धरातल पर प्रयोग करें। जिला मत्स्य पदाधिकारी, मधुबनी श्री विनय कुमार द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मधुबनी जिले से भ्रमण-दर्शन के लिए 17 बैच (कुल-510 कृषकों) का लक्ष्य आवंटित है। दिनांक-26.09.2021 तक दो बैच का प्रशिक्षण निर्धारित होने के फलस्वरूप आज दो बैच को रवाना किया गया।
बुधवार, 22 सितंबर 2021
मधुबनी : मत्स्य कृषकों का दल सुपौल के लिए रवाना
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें