बिहार : बेतिया और बगहा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी बने राजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 सितंबर 2021

बिहार : बेतिया और बगहा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी बने राजन

  • अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन क्लेमेंट साह

rajan-clement-betiya-bagha-incharge
पटना. भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तूफैल कादरी ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश के 18 पदाधिकारियों को जिले व प्रखंड के अतिरिक्त दायित्व देकर प्रभारी बनाया गया है.जो आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान 17 सितंबर से 07 अक्टूबर 2021 तक के कार्यक्रमों का संचालित व नेतृत्व करेंगे. इस बीच अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर पटना के संजय पीटर ने जानकारी दी है कि हमलोगों के आन बान और शान और हर दिल अजीज प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाई राजन क्लेमेंट साह को आदरणीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर सेवा और समर्पण अभियान 17 सितंबर से 07 अक्टूबर 2021 के कार्यक्रम बेतिया एवं बगहा का अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी बनाए गये हैं.उनको हार्दिक बधाई एवं बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं । वहीं जिला व प्रखंड सैयद खालिद कमाल को भोजपुर और खगड़िया, मनप्रीत सिंह को पटना,राजन क्लेमेंट साह को बेतिया और बगहा,अफजल इंजीनियर को रोहतास और बक्सर,नूर आलम को मुंगेर,हैदर इमाम को बाढ़,मोहम्मद कमाल को मोतिहारी,जमाल हसनैन को गया और जहानाबाद,गुरवेंद्र सिंह को कैमूर, कोतैयबा कैसर को रक्सौल,तनवीर अहमद को सिवान,तनवीर हसन को मधुबनी और दरभंगा,सकीला बानो को गोपालगंज, सरदार अमित सिंह को वैशाली,इकबाल अंसारी को छपरा,फैजल काजमी को मुजफ्फरपुर और मोहम्मद कमाल अंसारी को शिवहर दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं: