नयी दिल्ली 19 सितंबर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों की दर एक प्रतिशत से नीचे आ गयी वहीं रिकवरी दर में बढ़ोतरी जारी है। इस बीच देश में शनिवार को 85 लाख 42 हजार 732 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 80 करोड़ 43 लाख 72 हजार 331 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,773 नये मामलों की पुष्टि की गयी , जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 48 हजार 163 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 38,945 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 हो गयी है। सक्रिय मामले 8481 घटकर तीन लाख 32 हजार 158 रह गये हैं। इसी अवधि में 309 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,838 हो गया है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.68 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.99 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं , हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 8084 सक्रिय मामले घटे हैं जिससे इनकी संख्या अब 1,81,411 रह गयी है। वहीं सबसे ज्यादा 27,266 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 42,83,963 हो गयी है, जबकि 143 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,439 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 530 घटकर 51,472 रह गये हैं जबकि 80 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,469 हो गयी है। वहीं 3841 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,28,561 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले 404 रह गये हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,12,980 हो गयी है। यहां कोरोना महामारी से 25,085 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 15,783 रह गये हैं। राज्य में दूसरे दिन भी 14 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,587 हो गया है। राज्य में अब तक 29,13,713 मरीज ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 50 बढ़कर 16,893 हो गयी है तथा 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,310 हो गयी है। राज्य में अभी तक 25,91,480 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14,653 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 20,08,639 हो गयी है, जबकि इस महामारी से नौ और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,061 हो गया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7967 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 12 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18,641 हो गयी है और अब तक 15,34,406 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 5148 रह गये हैं जबकि यहां अब तक 3903 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,54,230 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 332 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 9,91,150 हो गयी है। यहां मृतकों की संख्या 13,560 है। पंजाब में सक्रिय मामले सात बढ़कर 316 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,453 हो गयी है जबकि 16,467 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 143 रह गये हैं तथा अब तक 8,15,490 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10,082 है। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 161 बढ़कर 14,456 हो गये हैं जबकि कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 64,456 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 259 हो गयी है। बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 65 रह गयी है तथा अब तक 7,16,158 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां मृतकों की संख्या 9658 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें