मधुबनी, 22 सितम्बर, आज बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत न्यायालय, समाहर्ता, मधुबनी द्वारा आगामी पंचायत निर्वाचन-2021 में विधि-व्यवस्था तथा शांति व्यवस्था व ग्रामीण आम लोगों एवं मतदाताओं में भय का माहौल के दृष्टिकोण से असामाजिक तत्व/सक्रिय अपराधकर्मी एवं संदिग्ध व्यक्तियों से साठगांठ रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1981 की धारा-3, उपधारा-3 के अंतर्गत मधुबनी जिला में आसन्न पंचायत चुनाव-2021 को शांत एवं सौहार्दयपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की प्रक्रिया पूर्ण (पंचायत चुनाव के अंतिम चरण) होने तक के लिए जिला- मधुबनी थाना बदर किया गया है l
उल्लेखित तथ्यों के आधार पर आपराधकर्मी का सूची निम्नवत है :-
1. राहुल कुमार, पिता-रामभरोस सहनी, औसी जीरो माइल, थाना-बिस्फी
2.मोo इस्तइम, पिता-मोo शमीम, साo-गीदरगंज, थाना-अंधराथाढ़ी
3. श्याम मण्डल, पिता-स्वo दुःखी मण्डल, साo-तेनुआही, थाना-लदनियाँ
4. गोपाल महतो, पिता-चंद्रकांत महतो, साo- सफहा, थाना-अररिया संग्राम
5. रघुवीर पासवान, पिता-महेन्द्र पासवान, साo- गौरा अंधरा, थाना-रूद्रपुर
6. संजीत कुमार साह उर्फ़ बादल गुप्ता, पिता-स्वo गंगा प्रसाद गुप्ता, साo-माधवापुर, थाना-माधवापुर
7. रणधीर कुमार सिंह उर्फ़ कारी सिंह, पिता-स्वo राजेंद्र सिंह, साo- खानगाँव, थाना-पंडौल
8. अर्जुन यादव, पिता-रामचंद्र यादव, साo-वीरपुर, थाना-मधेपुर
9. विजय कुमार साह, पिता-स्वo- जयनारायण साह, साo-बिहारी, थाना- माधवापुर
10. रामबाबू यादव, पिता-स्वo-मन्नू लाल यादव, साo-लक्ष्मीपुर, थाना-कलुआही
11. मुकेश झा, पिता-राज कुमार झा, साo-नरुआर, थाना- भैरवास्थान
12. संजय यादव उर्फ़ लक्ष्मण यादव, पिता-वैद्यनाथ यादव, साo-टोकना टोल, थाना-भेजा
13. जीवछ साह उर्फ़ मखन साह, पिता-कृष्णचंद्र साह उर्फ़ दुखन साह, साo- मधेपुर, थाना-मधेपुर
14. मोo वशीम, पिता- मोo शमीम, साo-गीदरगंज, थाना-अंधराथाढ़ी
15. राजाराम मण्डल, पिता-लक्ष्मी मण्डल, साo-जेo पीo कॉलोनी, थाना-नगर मधुबनी
16. महेन्द्र मुखिया, पिता-अधिक लाल मुखिया, साo-तमुरिया, थाना-लखनौर
17. मोo मुन्ना, पिता-मोo मुस्लिम, साo-गीदरगंज, थाना-अंधराथाढ़ी
18. लक्षणदेव मण्डल, पिता-स्वo- शिवनन्दन मण्डल, साo-बिहारी, थाना-माधवापुर
19. जय श्री पासवान उर्फ़ जयसो पासवान, पिता-स्वo-अयोधी पासवान, साo-लक्ष्मीपुर, थाना-कलुआही
20. ओम साह, पिता-दुःखी साह, साo-सुभाष चौक गंज, वार्ड नंo-14, थाना-नगर मधुबनी
उक्त सभी अपराधकर्मी को आदेशा दिया गया है की वे आदेश प्राप्ति के तिथि से प्रत्येक तिथि को सदेह उपस्थित होकर अपने-अपने सम्बंधित थाना में 10:00 बजे पूर्वांहन से 11:00 बजे पूर्वांहन तथा संध्या 05:00 बजे से 06:00 बजे के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँगे एवं सम्बंधित प्रखंडो के चुनाव में मतदान की तिथि के दिन अपने मत का प्रयोग करने की स्तिथि में सम्बंधित थानाध्यक्ष को, मतदान केंद्र पर पहुंचने हेतु यात्रा रूट, चलने का समय एवं वापसी का समय अंकित कर पूर्ण ब्यौरा समर्पित करना होगा, तदुपरांत थानाध्यक्ष से अनुमति प्राप्त के हीं मतदान केंद्र पर मतदान करने हेतु प्रस्थान करेंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें