झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 सितम्बर

सेवा समर्पण अभियान को लेकर भाजपा पारा मण्डल की बेठक हुई सम्पन्न


jhabua news
पारा । सेवा समर्पण अभियान को लेकर भाजपा पारा मंडल की बैठक के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष एवं पारा मंडल के प्रभारी प्रवीण  सुराणा  पारा भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश छाजेड़ व मंडल अध्यक्ष सजनसिंह अमलियार थे।  बेठक में मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के प्रभारी के द्वारा सभी बूथ स्तर एवं जिला स्तर के प्रभारी नियुक्त किए गए। सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई देते हुवे भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति पर प्रकाश डाला गया। मण्डल महामंत्री अर्जुन बबेरिया ने कार्यक्रम को समझते हुवे योजनाये बताई। जिसमें स्वास्थ्य बूथ स्तर पर -सरदार सिंह डावर व सहायक वेस्ता जमरा। प्रचार मंडल स्तर पर-सतीश अजनार व सहायक चेतन देवड़ा।स्वास्थ्य मंडल स्तर पर-संदीप सोनी-अर्जुन बबेरिया। पर्यावरण मंडल स्तर पर-दिलीप डावर व सहायक सेकू रावत। सेवा ध्गरीब कल्याण बूथ स्तर-राजेश पारगी व सहायक पुष्पेंद्र चौहान। प्रचार सोशल मीडिया बूथ स्तर से प्रदेश सरकार- रोमिराज सेन व सहायक गोविंद राठौर। गरीब कल्याण मंडल स्तर पर- शुभम सोनी व सहायक पलाश कोठारी की नियुक्ति की गई। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रोमिराज सेन ने किया । बैठक में क्षेत्र के करीब 123 कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित थी।


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म उत्सव आयोजित कार्यक्रमों को धूमधाम से मनाएं दौलत भावसार


jhabua news
झाबुआ । नगर मंडल झाबुआ द्वारा 15 सितंबर से अक्टूबर तक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन को लेकर 15 सितंबर से आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को कार्यकर्ता अपने-अपने भूत और वार्ड स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित कर जनता जनार्दन को इन कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा विचारधारा और संगठन से जोड़ने का प्रयास प्रत्येक कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से करें। वार्ड स्तर और बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान पर्यावरण को लेकर पौधारोपण वार्ड स्तर पर आने वाले सभी मंदिरों के सफाई अभियान वैक्सीन के कार्यक्रम तथा 16 तारीख को बूथ स्तर पर हनुमान चालीसा का पाठ वैचारिक गोश्त मंडल और जिला स्तर पर फोन में समाज के विभिन्न प्रभावी लोगों को जोड़ने का प्रयास संगठन की ओर से करना चाहिए मतदान केंद्र एवं वार्ड प्रभारी अपने क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से संपन्न कराएं प्रत्येक प्रभारी और मंडल पदाधिकारी मूर्तियों के पदाधिकारी इसमें शामिल होकर अपनी सहभागिता करें तथा सोशल मीडिया पर इनके वीडियो फोटोस डालकर कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करें। उक्त बात झाबुआ नगर मंडल के महत्वपूर्ण बैठक जो रॉयल पैलेस गार्डन में आयोजित वहां उपस्थित मंडल के पदाधिकारियों मोर्चे के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम और मंडल के प्रभारी दौलत भावसार ने कही। आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से जानकारी मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने उपस्थित मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं को दी कार्यक्रमों के लिए हर कार्यक्रम का एक प्रभारी भी नियुक्त किया जाएगा जिसकी जवाबदारी होगी वह अपने मतदान केंद्र एवं वार्ड केंद्र पर कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करें। बैठक के प्रारंभ होने के पूर्व मंडल के प्रभारी एवं अतिथि दौलत भावसार मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक महामंत्री जवान सिंह मुंडिया ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन नगर महामंत्री जवान सिंह गुंड्या द्वारा किया गया इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी  अमित शर्मा किशोर भाबर राजा ठाकुर  प्रियंक तिवारी विपिन गंगराड़े राजेश थापा ओम भदौरिया अमरु डामोर निर्मला अजनार संगीता वर्मा रजनी भगोरा शालिनी डामोर श्रीमती महाजन शोभा कटारा अजय पोरवाल बिट्टू सिंगार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे उक्त जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी द्वारा दी गई।


झाबुआ के लक्ष्मीनगर में काल भैरव मंदिर के समीप बगीचे की जमीन पर असामाजिक एवं नषेड़ी तत्वों ने जमाया कब्जा, पूजन के लिए आने वाली गवली समाज की महिलाओं से की अभ्रदता, समाज के अन्य लोगांे से भी किया दुर्व्यवहार, सकल गवली समाज ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की


jhabua news
झाबुआ। शहर के लक्ष्मीनगर में गौषाला के समीप स्थित काल भैरव मंदिर के सामने बगीचे की जमीन को गौषाला में आने वाले कुछ असामाजिक एवं नषेड़ी तत्वों द्वारा अतिक्रमण करने के नियत से तोड़फोड़ करने की घटना से सकल गवली समाज झाबुआ मंे गहरा रोष है। समाजजनों ने इस संबंध मंे 14 सितंबर, मंगलवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एसडीएम झाबुआ लक्ष्मीनारायण गर्ग को ज्ञापन सौंपकर ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने आए समाज के वरिष्ठ भागीरथ सतोगिया, मुकेष चंदेल, हरिषचन्द्र सतोगिया, भययू सतोगिया, श्याम सतोगिया, चंदरसिंह चंदेल, जगदीष चंदेल, हरिष दुबेला, प्रहलाद सतोगिया, श्याम सतोगिया, श्याम चंदेल, भावेष गवली, कैलाष सतोगिया, गोपाल सतोगिया, महेषचन्द्र सतोगिया सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने कलेक्टर के नाम एसडीएम श्री गर्ग को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया कि शहर के लक्ष्मीनगर स्थित काल भैरव मंदिर के सामने जो बगीचा बना हुआ है। वह सरकारी होकर समीप गौषाला में आने वाले कुछ असामाजिक एवं 24 घंटे गौषाला मंे बैठकर नषा करने वाले कुछ व्यक्तियों द्वारा बगीचे के अंदर वाली तार फेंसिंग को पूरी तरह से काटकर संपूर्ण बगीचे को यहां कब्जा जमाने की दृष्टि से पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया। जिसके बाद काल भैरव मंदिर में सेवा करने वाले एवं बगीचे की देखरेख करने वाले कुछ सेवाभावियों द्वारा इस संबंध में गौषाला के इन लोगों से चर्चा करने पर उन्होंने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दी।


महिलाओं को पूजन करने से रोका

ज्ञापन में आगे बताया कि मंदिर समिति एवं गवली समाज की महिलाओं द्वारा भादव मास की पूजन करने के लिए यहंा जाने पर महिलाओं को इन उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वांे ने अंदर नहीं जाने दिया और विवाद करते हुए उनके साथ अभद्रता भी की। इस संबंध मंे पुलिस को सूचना देकर पुलिस की मौजूदगी में सभी महिलाआंे ने पूजा-अर्चना की, परन्तु इसके बाद भी गौषाला में आने वाले इन कथित तत्वों की दादागिरी इतनी अधिक थी कि उन्होंने पुलिस प्रषासन की मौजूदगी में भी बगीचे के मुख्य दरवाजे के वहां खंबा गाड़ कर बांध दिया। जिससे कोई भी व्यक्ति बगीचे के अंदर प्रवेष नहीं कर सके।


बगीचे पर से अतिक्रमण हटवाकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

ज्ञापन मंे मांग की गई कि इस मामले में जिला प्रषासन से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच कर बगीचे की जमीन पर इन असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया कब्जा एवं अतिक्रमण हटवाकर बगीचे को पहले की तरह ही खुलवाया जाए। साथ ही इन तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन बाद एसडीएम श्री गर्ग ने अतिषीघ्र इस संबंध मंे तहसीलदार को भेजकर कार्रवाई करने हेतु आष्वस्त किया।


झाबुआ में सामाजिक महासंघ के प्रथम सर्व रोग निदान षिविर की सफलता के बाद दूसरा निःषुल्क वृहद षिविर का आयोजन 18 एवं 19 सितंबर को अंबा पैलेस पर, श्री कृष्ण हॉस्पिटल आणंद (गुजरात) की टीम देगी सेवाएं, आयोजन के भव्य प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार सामग्रीयों का हुआ विमोचन


jhabua news
झाबुआ। सामाजिक महासंघ जिला झाबुआ द्वारा विगत दिनों सिद्धी हॉस्पिटल बड़ौदा की टीम के सौजन्य से दो दिवसीय निःषुल्क सर्व रोग निदान षिविर का आयोजन किया गया था। जिसे काफी सफलता मिलने के बाद दूसरा वृहद निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन श्री कृष्ण हॉस्पिटल आणंद (गुजरात) के सौजन्य से आगामी 18 एवं 19 सितंबर को अंबा पैलेस, ग्राम बाड़कुआं मंें किया जा रहा है। जिसका भव्यतम प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया गया है। प्रचार-प्रसार के क्रम में ही 14 सितंबर, मंगलवार को दोपहर 11.30 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर उक्त दो दिवसीय भव्य निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर के बेनर-पोस्टर का विमोचन सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, जिला महासचिव उमंग सक्सेना, वरिष्ठ डॉ. केके त्रिवेदी, एमएल फुलपगारे, पीडी रायपुरिया, अजय रामावत, संजय कांठी, विनोदकुमार जायसवाल, राजपूत समाज झाबुआ के अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी, भेरूसिंह चौहान ‘तरंग’, पंकज जैन मोगरा, हरिष शाह लालाभाई, हार्दिक अरोरा, आरके लालन, रामप्रसाद वर्मा, कमता मेड़ा, अजयसिंह पंवार, अब्दुल रहीम अब्दु दादा अदि ने भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ किया। इस अवसर पर षिविर संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय मेरावत, डॉ. सोमिल जैन, डॉ. सुमित सोनी एवं वेदांत मिस्त्री भी उपस्थित रहे।


यह रहेगा समय, ये देंगे सेवाएं

सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि षिविर का समय प्रथम दिन 18 सितंबर, शनिवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे एवं दूसरे दिन 19 सितंबर, रविवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। इसमें श्री कृष्ण हॉस्पिटल बड़ौदा की टीम में मेडिसीन विषेषज्ञ डॉ. तपनकुमार पटेल एवं डॉ. हर्षवर्धन, सर्जरी विषेषज्ञ डॉ. मिथुन बारोट एवं डॉ. जयकुमार चोटलिया, ईएनटी (नाक, कान, गला रोग विषेषज्ञ) डॉ. कुलदीप पंचोली एवं डॉ. नीरज आनंद, स्त्री रोग विषेषज्ञ डॉ. रितेष जोषी एवं डॉ. प्रियांषी पटेल, अस्थि रोग विषेषज्ञ डॉ. मोहित तोलानी एवं डॉ. चिंतनकुमार चौधरी अपनी सेवाएं प्रदान करंेगे।


षिविर में यह रहेगा खास

सामाजिक महासंघ के जिला महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि षिविर में अस्थि रोग जिसमें घुटने, कुल्हे एवं शरीर के अन्य हिस्सो में दर्द, स्त्री के समस्त प्रकार के रोगो, नाक, कान, गले के रोग, सर्जरी में हर्निया, मूत्ररोग, गुर्र्दे की पथरी, दूरबीन पद्धति द्वारा पित्ताषय की पथरी एवं एपेंडीक्स, पाचन-तंत्र संबंधित अन्य बिमारियां, मेडिसीन में ह्रदय रोग, थायराईड ग्रंथि, डायबिटिज एवं एनीमिया आदि समस्त प्रकार के रांगों का निःषुल्क उपचार कर चिकित्सकों द्वारा निःषुल्क परामर्ष भी दिया जाएगा। षिविर में ईसीजी, बीपी, शुगर जांच निःषुल्क रहेगी। साथ ही दवाईयों एवं खून की जांच पर 50 प्रतिषत छूट रहेगी। षिविर में पूर्व पंजीयन हेतु नीरजसिंह राठौर से मोबाईल नंबर 94251-02371, कमलेष पटेल से मोबाईल नंबर 94251-02827, हरिष शाह लालाभाई से मोबाईल नंबर 94251-02607, उमंग सक्सेना से मोबाईल नंबर 94251-01373 एवं अजय रामावत से मोबाईल नंबर 99933-31996 पर संपर्क किया जा सकता है।


भव्य रूप से किया जा रहा प्रचार-प्रसार

मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि शिविर का भव्यतम रूप से प्रचार-प्रचार भी किया जा रहा है। जिसमें शहर के मुख्य स्थानों और चौराहों पर 5 बड़े हार्डिंग्स के साथ संूपर्ण शहर में 25 छोटे होर्डिंग, जगह-जगह बेनर-पोस्टर चस्पा करने के साथ लगातार पेंपलेट्स वितरित, मीडिया एवं सोषल मीडिया के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार आरंभ कर दिया गया, ताकि षिविर का अधिकाधिक लाभ शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलांे के रहवासियांे को भी मिल सके। साथ ही ऑटो रिक्षा पर भी बेनर-पोस्टर चस्पा कर एलाउंस भी करवाया जा रहा है।


आजाद युवा समिति ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित उद्यान मंे बाप्पा की प्रतिमा की विराजमान, संगीतमय सुंदरकांड का किया आयोजन, कल्यापुरा की मंडली ने दी प्रस्तुति


jhabua news
झाबुआ। शहर के हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बगीचे मंे आजाद युवा समिति द्वारा 10 दिवसीय गणेषोत्सपव पर्व के चलते प्रथम बार गणपतिजी की प्रतिमा विराजित की गई है। यहां 11 सितंबर, शनिवार को समिति की ओर से रात्रि में संगीतमय सुंदकांड का आयोजन किया गया। जिसमंे कल्याणपुरा की मंडली ने राजोद के साउंड पर सुंदर एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। जिसका मंत्रमुग्ध होकर श्रोताआंे ने जमकर आनंद लिया। जानकारी देते हुए आयोजक राजेन्द्रसिंह राठौर एवं विजयसिंह चौहान ने बताया कि सुंदरकांड का आयोजन प्रथम पूज्य गणेषजी एवं विष्व मंगल हनुमानजी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर हुआ। बाद सुंदरकांड मंडली ने पाठ आरंभ किया। जिसका कॉलोनी के रहवासियांे सहित शहर से बड़ी संख्या में आए महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने लाभ लिया। सुंदरकांड सत्त रात 11 बजे तक चला। बाद आरती कर सभी को प्रसाद वितरित की गई। उक्त आयोजन को सफल बनाने में आजाद युवा समिति के मुकेष बुंदेला, विपिन चंद्रावत, विजय बंजारा, रितिक बुंदेला, नीरज सिसौदिया, शुभम निगम, गौरव भावसार, कार्तिक पंवार, संदेष, यष आदि का सराहनीय सहयोग रहा।


‘‘501 परिवारों की खुशिया लोटाई‘‘


jhabua news
झाबुआ । आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में समय निकाल पाना बहुत मुश्किल है।समय की कमी के चलते लोग परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पाते हैं। जिसके कारण रिश्तों की डोर ऐसी उलझ जाती है, जिसे सुलझाना मुश्किल हो जाता है। इस हेतु पति-पत्नी व वृद्धों के पारिवारिक विवाद की समस्या के निराकरण के लिए परिवार परामर्श केंन्द्र झाबुआ का गठन किया गया है। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर पारिवारिक परामर्श केन्द्र झाबुआ द्वारा पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़े, पिता-पुत्र, सास-बहु व पारिवारिक सदस्यों से कहा-सुनी के कारण एक-दूसरे से दूर हो जाने की शिकायतों के संबंध में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सुलह करने और पारिवारिक रिश्तो को कायम रखने हेतु पारावारिक परामर्श केन्द्र झाबुआ लगातार कार्य कर रहीं है। दोनों पक्षों को पारिवारिक परामर्श केन्द्र झाबुआ पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग की गई एवं विवाद के मूल कारणों को ज्ञात कर पिछले एक वर्ष में कुल 501 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। पारिवारिक परामर्श केन्द्र झाबुआ में सउनि गीता वल्नेरिया,परामर्शदात्री काउंसलर मंजु चौहान, प्रआर 84 सलमा, प्रआर. 490 नर्मदा द्वारा परामर्श दिया जाकर पारिवारिक विवादो का निराकरण किया जा रहा है ताकि घरेलू हिंसा पर अंकुश लगया जा सके। 


टीकाकरण में प्रथम एवं सेकण्ड डोज शत प्रतिशत होने पर सम्मानित किया

  • आपको प्रशस्ति पत्र देकर पूरा जिला सम्मानित हुआ है - कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन सोमवार को ग्राम नरसिंहरूण्डा ग्राम पंचायत कोकावद जनपद पंचायत रामा पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों द्वारा कोविड-1़9 के टीकाकरण के दोनों डोज लगवाकर जिले में ही नहीं प्रदेश का प्रथम गांव है जहां पर ग्रामीणों ने शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों को बधाई दी है एवं पुष्पहार से ग्रामीणों का अभिनंदन किया एवं यहां पर जिन अधिकारी कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण के लिए अपना अमूल्य समय दिया उनकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि आपको प्रशस्ति पत्र देकर पूरा जिला सम्मानिज हुआ है। माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराजसिंह जी चौहान ने ग्राम नरसिंहरूण्डा के नागरिकों को इस जागरूकता के लिए व शत प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण होने पर, ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर ग्रामवासियों का अभिनंदन किया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान में खाटला बैठक के माध्यम से एवं जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि गांव के लोग शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए अपना योगदान दे रहे है। ग्राम नरसिंहरूण्डा में कलेक्टर महोदय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुष्पहार से सम्मानित किया उसमें मुख्य रूप से जिनके द्वारा अपना सहयोग दिया गया जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा, तहसीलदार श्री हर्षल बेहरानी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. श्री राजाराम खन्ना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री एम.एल. टॉक, श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव जिला समन्वयक यूनिसेफ, श्री प्रवीण यादव जिला समन्वयक आरकेएसके, श्री अजहर अली जिला समन्वयक एफपीआई, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश बबेरिया, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक मोतीराम सेनानी, बी.ई.ई. श्रीमती मिथेलेश यादव, विकासखण्ड मोबिलाईजर वजेराम गणावा, ए.एन.एम. श्रीमती तुलसा पंथी, सी.एच.ओ. शिल्पा मेडा, सुपरवाईजर सेवला बामनिया, सरपंच धुमसिंह भुरियाजी, कोटवार अनिल पचाया, साथिया कॉउन्सलर सेवा गुण्डिया, साथिया कार्यकर्ता संगीता पचाया, आंगनवाडी कार्यकर्ता रमिला पाल, आशा कार्यकर्ता भुरी बाई, आशा सुपरवाईजर सुशीला भुरिया थे। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


जिला आपदा प्रबंधन समिति (कोविड वैक्सीनेशन) की बैठक सम्पन्न


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन समिति (कोविड वैक्सीनेशन) की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें कोरोना वायरस की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव हेतु जिले में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में यह बैठक आयोजित थी। श्री मिश्रा ने बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने में सघन टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप पिछले 6 माह से एक भी प्रकरण संक्रमण का नहीं पाया गया है। जिले में टीकाकरण के लिए जनप्रतिनिधि, धर्मगुरूओं, सामाजिक संस्थाओं, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया का सहयोग रहा है। प्रदेश में टीकाकरण के लिए पिछले माहों में जिला सबसे निचले स्थान पर था। वर्तमान में भोपाल में आयोजित 17 जिलों की बैठक जिसमें सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है उनकी बैठक आयोजित की गई थी। झाबुआ जिले की स्थिति बेहतर होने के कारण प्रदेश में सम्मानजनक स्थिति होने के कारण इस बैठक से मुक्त रखा गया। यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में है। जिले के 11 गांवों में पूर्णतः टीकाकरण हो चुका है। यह भी जिले के लिए एक उपलब्धि के रूप में है। जिले में ऑक्सीजन के तीनों प्लांट तैयार हो चुके है। झाबुआ में ट्रांसफार्मर भी लग चुका है। थांदला एवं पेटलावद में भी इस सप्ताह लगाने की कार्यवाही पूर्ण हो जाएगी। जिले के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। तीसरी लहर से बचने के लिए हम सघन टीकाकरण अभियान चला रहे है। जिले में अब प्रतिदिन वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त जिले में दिनंाक 17 सितम्बर को महाअभियान के रूप में टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। ग्राम पंचायत कोकावद के ग्राम नरसिंहरूण्डा में ग्रामीणों के द्वारा प्रथम एवं द्वितीय डोज लगवाकर जिले में स्थान प्राप्त किया है। यह गांव लगभग 90 प्रतिशत शिक्षित है। जिसका असर हमें टीकाकरण में देखने को मिला है। माननीय विधायक थांदला श्री वीरसिंह जी भूरिया ने बैठक में कहा कि ग्राम के कोटवार, पटेल, तडवी के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं इनके परिवार सहित टीकाकरण करवाए जिससे एक अच्छा मैसेज जाएगा। थांदला विधानसभा में हम मजबूती से, तन,मन,धन से पूरी विधानसभा में शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने का काम करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री निर्मल जी मेहता द्वारा अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए शिविर लगाकर टीकाकरण करवाए जाए। बसो में बैठने के पूर्व वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी यात्रियों से ली जावे। इस संबंध में आरटीओ को भी निर्देश दिए जावे। सेवा भारती से श्री बलवन्त हाडा ने टीकाकरण केन्द्र में अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करवाए एवं व्यवस्थित रूप पंजीकरण करवाए जाने की सलाह दी। कांग्रेस पदाधिकारी श्री प्रकाश राका द्वारा ग्राम के तडवी, पटेल आदि पदाधिकारियों का शतप्रतिशत टीकाकरण परिवार सहित हो जिससे गांव में अच्छा मैसेज जाता है। बसों के अतिरिक्त जो अन्य वाहन व्यावसायिक चल रहे हैं उनके ड्राइवर एवं स्टाफ का टीकाकरण विशेष कैंप आयोजित कर किया जाए। कैथोलिक डायोसिस पीआरओ फादर रॉकी शाह ने बताया कि टीकाकरण के लिए हमें गांव गोद दिया जाए। जिससे हम पुरे गांव में टीकाकरण के लिए कार्यवाही करेगें। पार्षद साबिर फिटवेल द्वारा बताया गया कि नगरपालिका झाबुआ के सभी वार्डो में शतप्रतिशत टीकाकरण के लिए बेहतरिन काम हुआ है। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी में बहुत नुकसान हुआ है एवं आगामी तीसरी लहर से बचने के लिए हमें आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए। पुलिस प्रशासन आपकी जान बचाने के लिए सभी प्रयास कर रही है। पुलिस प्रशासन नहीं चाहता कि कोई नियम के विरूद्ध कार्य करें। हम आपकी मदद के लिए है आप सभी टीकाकरण में अपना सहयोग देें। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, प्लाटुन कंमाडर श्री सी.एल.कटारे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष श्री संजय काठी, श्री गौरव सक्सेना, श्री निरज सिंह राठौर, श्री मुकेश बसेर, श्री रेशम गामड, श्री अब्दुल मजीद, श्री नोमान खॉन जिला सदर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत उपस्थित थे। 


दिनांक 15 सितम्बर 2021 से जनपद पंचायत रानापुर,थांदला,पेटलावद के मीटिंग हॉल में, जनपद स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला समन्वयक, ग्रामीण आजिविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय झाबुआ द्वारा दिनांक 15 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत रानापुर मीटिंग हॉल में, एवं दिनांक 16 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत थान्दला में मीटिंग हॉल एवं दिनांक 17 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत पेटलावद मीटिंग हॉल में  ं जनपद स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास में लगभग 2 से  3  कम्पनियों के प्रतिनिधियों को उनकी मांग अनुरूप विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदकों का चयन करने के लिये आमंत्रित किया गया है। जिले के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां जो कि 10वीं, 12वीं, स्नातक उत्तीर्ण हैं तथा जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हैं और मध्यप्रदेश स्थित किसी भी जिले एवं अन्य प्रदेशों में नौकरी करने के इच्छुक हैं, ऐसे आवेदक दिनांक 15 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत रानापुर मीटिंग हॉल में, एवं दिनांक 16 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत थान्दला में मीटिंग हॉल में एवं दिनांक 17 सितम्बर 2021 को जनपद पंचायत पेटलावद में मीटिंग हॉल में प्रातः 11ः00 बजे से सांय 3ः00 बजे तक आयोजित हो रहे रोजगार मेलों में उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं।


राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अंतर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता के संबंध में बैठक सम्पन्न


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के अंतर्गत शैक्षणिक गुणवत्ता के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यार्थियों के सीखने, शिक्षकों के प्रोफेशनल डव्लपमेंट, शिक्षा की गुणवत्ता आदि पर चर्चा की गई। एन.ए.एस. में जिले के छात्र अधिक से अधिक चयनित हो इसके लिए कार्ययोजना, कक्षावार एवं विषयवार मास्टर टेªनर का चयन जिसमें कक्षा 3 एवं 5 हेतु प्रति विषय, प्रति विकास खण्ड कुल 6 मास्टर टेªनर का चयन कक्षा 8 वीं हेतु प्रतिविषय प्रति विकास खण्ड 6 मास्टर टेªनर का चयन इसमें से जिला स्तरीय मास्टर टेªनर के रूप में चयनित मास्टर टेªनर राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिए जाने की कार्यवाही की जाएगी। एन.ए.एस. में कक्षा 3, कक्षा 5, कक्षा 8 एवं कक्षा 10 के लिए यह कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। वर्ष 2014 में कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित एन.एम.एम.एस परिक्षा में जिले के विशेष प्रयासों से 653 विद्यार्थी चयनित हुए थे। जिले का प्रदेश में प्रथम स्थान एवं प्रदेश में कुल चयनित विद्यार्थियों का 30 प्रतिशत झाबुआ जिले से था। सभी मास्टर टेªनर्स शिक्षा के इस पुनित कार्य में सहयोग करेंगे। एन.ए.एस. सर्वे को विद्यार्थी के भविष्य एवं सर्वागिण विकास से जोड़कर देखेंगे। शिक्षक अपनी क्षमता का विद्यार्थियों के हित में शतप्रतिशत उपयोग करेंगे। सभी विद्यार्थियों को लर्निंग आउटकम की प्राप्ति सुनिश्चित हो ऐसे प्रयास किए जाएगें। इस बैठक मंे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) श्री ज्ञानेश्वर ओझा, श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान, श्री हरिश कुण्डल, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत एवं विषयवार 52 मास्टर टेªनर उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: