मधुबनी : जिले के सभी लोगों से वैक्सीन लेने का जिलाधिकारी का आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

मधुबनी : जिले के सभी लोगों से वैक्सीन लेने का जिलाधिकारी का आह्वान

madhubani-dm-call-take-vaccien
मधुबनी : श्री अमित कुमार, भाo प्रo से o, जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने 17 सितंबर को संपूर्ण जिले में आयोजित होने वाले कोविड वैक्सीनेशन मेगा कैंपेन में हिस्सा लेने के लिए जिले के समस्त नागरिकों का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर खासे गंभीर हैं और इसलिए जन जागरूकता और वैक्सीनेशन का काम व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन के सभी विभाग समन्वय से काम कर रहे हैं। इस कैंपेन का आयोजन मुख्य रूप से ऐसे विद्यालयों में किया जा रहा है, जहां इंसानी बसावट मौजूद है और लोगों को वहां पंहुचने में आसानी हो। जिलाधिकारी ने इस प्रकार के आयोजन को सफल बनाने में जिले के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया कर्मियों की भूमिका की तारीफ की। बताते चलें कि 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिवस है। जिले के लोगों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस मौके पर समूचे बिहार में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है, जिसमें मधुबनी के वैसे नागरिक जो अठारह वर्ष से ऊपर के हैं और जिन्होंने अभी तक कोविड का वैक्सीन नहीं लिया है वे वैक्सीन जरूर लें जिससे कोरोना से उनके जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने से न केवल वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति बल्कि उसके परिवार और समाज की भी सुरक्षा होती है। ऐसे में इसे अन्य कामों पर प्राथमिकता देते हुए नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर अपने आधार कार्ड या फोटो युक्त कोई भी पहचान पत्र लेकर अवश्य जाएं। 17 सितंबर का यह मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम मधुबनी शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त सभी 21 प्रखंडों के कुल 440 प्रखंडों में चलाया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: