पटना : बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। मांझी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था एकदम चौपट है। अन्य जिलों के मुकाबले गया के हालात ज्यादा ख़राब हैं। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। जानकारी हो कि,बीते 24 अगस्त को कुछ अपराधियों ने गया निवासी संतोष यादव को घर के दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं, घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अबतक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर मांझी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और पुलिस पर सवाल उठाया। मांझी ने कहा कि संतोष यादव के भाई पर पहले भी हमला हुआ था लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी। अब संतोष यादव की हत्या हो गई है तो इनके घर पर होमगार्ड के 2 जवानों को सुरक्षा के लिए रखा गया है। संतोष के परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगाया है और उसे नामजद अभियुक्त बनाया है। फिर भी पुलिस एक सप्ताह बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ये देखकर गया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना स्वाभाविक है। उन्होंने संतोष के परिजनों को तुरंत सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।
गुरुवार, 2 सितंबर 2021
बिहार : कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर मांझी ने किया हमला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें