मोदी सितम्बर के आखिर में जा सकते हैं अमेरिका - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 सितंबर 2021

मोदी सितम्बर के आखिर में जा सकते हैं अमेरिका

modi-may-go-usa-in-september
नयी दिल्ली, 04 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के आख़िर में अमेरिका यात्रा पर जा सकते हैं। संभवत: वह 22 से 27 सितम्बर तक वहां रहेंगे। इस दौरान श्री मोदी वाशिंगटन और न्यूयॉर्क जगह जाएंगे। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन और श्री जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद श्री मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान अफ़गानिस्तान मसले के अलावा आतंकवाद जैसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग पर भी चर्चा हो सकती है। श्री मोदी 25 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद श्री मोदी पिछले साल किसी विदेशी यात्रा पर नहीं गए थे,लेकिन इस साल मार्च में वह दो दिन की यात्रा पर तब बंगलादेश गये थे, जब बंगलादेश में शेख मुजीबर्रहमान की जन्म शताब्दी और देश की आज़ादी लड़ाई की पचासवीं सालगिरह मनाई जा रही थी। श्री मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद अब तक करीब 60 से ज़्यादा देशों में एक सौ से ज़्यादा बार यात्रा की है। प्रधानमंत्री इससे पहले सितम्बर 2019 में अमेरिका गए थे, तब वह ह्यूस्टन भी गए थे। श्री मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद सितम्बर 2014 में सबसे पहली विदेश यात्रा भी अमेरिका की ही की थी। प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्राओं के दौरान वहां बसे भारतीयों के साथ मुलाकात के बड़े कार्यक्रम भी रखते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: