लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पंचतारा ताज होटल में अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी सिंह का 54वां जन्म दिवस केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मिलकर मनाया। इस मौके पर अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी सिंह ने कहा की हमारी अखंड राष्ट्रवादी पार्टी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में उतारेगी। हमारा केवल उद्देश्य है माननीय इस पार्टी के संस्थापक स्व, अमर सिंह जी के सपनों को साकार करना है। हम किसी राजनैतिक दल के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि अपनी पार्टी के जनाधार और अपने मुद्दों जिनमें शिक्षा,रोजगार,किसानों का हित,राष्ट्रवाद और महिलाओं के विकास की जनउपयोगी योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। हमारा उद्देश्य स्वच्छ राजनीति करना है जिससे जनता और समाज के साथ देश का विकास हो सके। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रवक्ता मनोज यादव ने श्री लाल जी सिंह के अपने संबंधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उनके सफलतम राजनीतिक जीवन की कामना करते हुए ईश्वर से दीर्घायु होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा की हम सभी पार्टी के लोगों ने लाल जी सिंह का नाम अब लाल बाबा रखा है जिससे की बाबा के सामने एक विकल्प जनता को मिले। अखंड राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल जी सिंह शुभकामना और बधाई देने वाले सभी शुभ चिंतकों और पार्टी पदाधिकारियों के पार्टी आभार प्रकट किया। इस मौके पर मनोज चौहान, संजय पांडेय, हरीओम यादव, अखंड प्रताप सिंह, मनीष सेठ,अरुण चौहान, बबलू प्रधान, दीपक कुमार स्वर्णकार,संजय पाठक, अरुण चौहान,साकिर समेत राजनीतिक,कला,साहित्य जगत की जानीमानी हस्तियां उपस्थित रही।
शनिवार, 11 सितंबर 2021
पार्टी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरेगी : लाल जी सिंह
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें