प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 सितंबर 2021

प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा की

pm-inspact-vaccination
नयी दिल्ली 10 सितम्बर, कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों की चिंताजनक स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की तथा राज्यों को महामारी से निपटने के लिए बहुस्तरीय रणनीति पर फोकस करने को कहा। प्रधानमंत्री ने इस दौरान देश में स्वास्थ्य ढांचागत सुविधाओं तथा तैयारियों , चिकित्सा ऑक्सीजन की उपलब्धता और वैक्सीन के उत्पादन, आपूर्ति और उसके वितरण पर विशेष रूप से चर्चा की। बैठक में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले वाले राज्यों महाराष्ट्र और केरल आदि के बारे में मुख्य रूप से बातचीत की गयी। प्रधानमंत्री को देश भर में जिलेवार स्थिति तथा वहां की जा रही जांच तथा अन्य उपायों के बारे में जानकारी दी गयी। श्री मोदी ने वायरस के नये स्वरूपों पर नजर रखने के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की जरूरत पर बल दिया। राज्यों से कहा गया है कि वे वायरस के नये स्वरूपों के बारे में आंकड़े संबंधित एजेन्सियों और संस्थाओं के साथ साझा करें। प्रधानमंत्री ने 'कोविड आपात पैकेज - दो' के तहत बच्चों के लिए अस्पतालों में बिस्तर क्षमता में वृद्धि और अन्य सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। राज्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक देखभाल और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को नया स्वरूप देने और जरूरी सुविधाओं से लैस करने की सलाह दी गयी। राज्यों को जिला स्तर पर कोरोना और म्यूकोर्मिकोसिस के प्रबंधन में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के लिए बफर स्टॉक बनाए रखने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: