अमेरिका में अपने 65 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 20 बैठकें कीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 सितंबर 2021

अमेरिका में अपने 65 घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 20 बैठकें कीं

pm-modi-take-20-meeting-in-usa
नई दिल्ली, 26 सितंबर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा बैठकों से भरी हुई थी। उन्होंने वहां बिताए लगभग 65 घंटों के दौरान 20 बैठकों में भाग लिया। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने रविवार को दी।  उन्होंने बताया कि अमेरिका जाने और वहां से वापस आते हुए रास्ते में उड़ान के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ भी चार लंबी बैठकें की।  विवरण साझा करते हुए सूत्रों ने कहा कि मोदी ने बुधवार को अमेरिका जाते हुए रास्ते की उड़ान में दो बैठकें कीं और वहां पहुँचने पर होटल में तीन बैठकें कीं। 23 सितंबर को उन्होंने कई सीईओ के साथ पांच बैठकें कीं, इसके बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बातचीत की और अपने जापानी और ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों योशीहिदे सुगा और स्कॉट मॉरिसन के साथ क्रमशः द्विपक्षीय बातचीत की। उस दिन उन्होंने तीन आंतरिक बैठकों की भी अध्यक्षता की।  उन्होंने अगले दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की और फिर क्वाड बैठक में भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने 24 सितंबर को चार आंतरिक बैठकें भी की।  सूत्रों ने बताया कि जब मोदी 25 सितंबर को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए तो वापसी फ्लाइट में दो बैठकें कीं। प्रधान मंत्री अपनी विदेश यात्राओं का कार्यक्रम व्यस्त रखने के लिए जाने जाते हैं जिसमें वे अपने विदेश प्रवास को महत्वपूर्ण बैठकों के साथ पैक करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: