विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल सिद्धपुर के प्रखंड स्थापना दिवस बैठक आयोजित
मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन
महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्लाबोल-गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर महिला कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
सीहोर। देश-प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर शहर के अंबेडकर वार्ड में शनिवार को महिला कांग्रेस ने हल्ला बोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया है। हाल ही में 25 रुपए गैस सिलेंडरों में की गई वृद्धि को लेकर महिलाओं ने आक्रोश जताया है। यहां महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल के निर्देश में ब्लाक कांग्रेस महिला अध्यक्ष मीरा रैकवार के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी भेजा गया। इस संबंध में ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती रैकवार ने बताया कि सोमवार से हर वार्ड में महिलाओं के द्वारा चरणबद्ध आंदोल किया जाएगा। महिला कांग्रेस का आरोप है कि वर्ष 2021 में तीसरी बार गैस सिलेंडरों के मूल्यों की बढ़ोत्तरी को लेकर आक्रोश जताया। इस मौके पर भाजपा सरकार हाय हाय का नारा लगाया। कहा कि यह जुमलेबाजी की सरकार है। अब नहीं चलेगी, हमें वही पुराने दिन लौटाने पड़ेंगे। इस मौके पर गैस सिलेंडर को फूल माला पहनाकर चंदन का टीका लगाया। इसके बाद मोदी सरकार को संदेश दिया है कि आपका यह उज्वला योजना का सिलेंडर गरीबों के घर में खाली पड़े हैं। कोई देखने सुनने वाला नहीं है। शनिवार को आयोजित महिलाओं के प्रदर्शन के दौरान सिलिंडरों को हाथों से उठाकर बताया कि महंगाई का बोझ बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार, अब नहीं चाहिए भाजपा सरकार का नारा लगाते हुए कहा कि निरंतर रसोई गैस सिलिडर के दाम बढ़ रहे हैं। 890.50 रुपये का सिलिंडर होने से आम जनता का बजट बिगड़ गया है। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की नौटंकी की जा रही है। लेकिन हकीकत यह है कि इन सिलिंडरों को भरवाने के लिए गरीब परिवारों के पास पैसा ही नहीं है। लगातार बढ़ती महंगाई से लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है। लोग महंगाई के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे है।
- गैस सिलेंडर को फूल माला पहनाकर चंदन का टीका लगाया
महंगाई पर पीएम और सीएम चुप्पी साधे हुए
इधर कांग्रेस महामंत्री हरीश आर्य और कांग्रेस नेता तारा यादव ने कहा कि अब नहीं झेल पा रहे महंगाई की मार। आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है। कभी पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ा दिए जाते हैं तो बार-बार गैस सिलिंडरों के दामों में इजाफा कर दिया जाता है। महंगाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के नेता चुप्पी साधे हुए हैं। बढ़ती महंगाई पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है। आम जनता भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों में त्रस्त है। आज आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपैया जैसा हाल हो गया है। प्रदर्शन के दौरान रुकमणी विश्वकर्मा, शारदा, कमला बाई, शीला बाई, रानी रेकवार, राजकुमारी, राधा बाई यादव, छाया बाई राठौर, प्रभा राठौर, सरोज जाटव, फूलवती राठौर और उषा जोगी आदि शामिल थी।
राधा कृष्ण मंदिर में आस्था के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के बाद छठी का पर्व मनाया, नंदबाबा और यशोदा जी ने कन्हैया को झूला झूलाया
सेवादल कांग्रेस ने शिक्षा दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक शिक्षिकाओं का प्रशंसा पत्र साल श्रीफल भेंटकर किया सम्मान
- शिक्षा के प्रचार प्रसार से ही सामाजिक कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है , राकेश राय
सीहोर। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अनुसूचित जनजाति बहुल वार्ड क्रमांक 11 के संत शिरोमणि रविदास मंदिर में शनिवार को शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सेवादल कांग्रेस के प्रदेश सचिव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर बलवीर तोमर के द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रुप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कार्यवाहक अध्यक्ष नईम नवाब, डा अनीस खान, राजाराम बड़े भाई, सीताराम भारती, राजेश भूरा यादव, कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, मोहम्मद शमीम अहमद, राजेंद्र ठाकुर, प्रीतम दयाल चोरसिया, अशफाक खान सम्मिलित हुए। अतिथियों के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन एवं राष्ट्रीय संत मदर टेरेसा सहित ज्ञान की देवी माता सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित एवं वंदे मातरम गायन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिक्षक दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजनकर्ता से वादा जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा मालाओं से अतिथियों ओर शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राकेश राय एव अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ बलबीर तोमर और विशेष अतिथियो ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन को महान दार्शनिक लेखक एवं शिक्षाविद बताया । उन्होंने कहा कि डॉ राधाकृष्णन की जयंती शिक्षकों के कल्याण के लिए प्रतिवर्ष मनाई जाती है शिक्षा के प्रसार प्रचार से ही समाज में व्याप्त कुरीतियो को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने राधाकृष्णन की जीवनी तथा उनके बहूमुखी व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहां की शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना करना उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनुकरणीय उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि डॉ राधाकृष्णन एक सफल राष्ट्रपति के रूप में भी याद किए जाते रहेंगे। अतिथियों ने मदर टेरेसा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें मानव को सेवा की जननी बताया गया है गरीब दुखियों की सेवा में ही उन्होंने अपना जीवन बिता दिया। उनकी सेवा भावना को भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम का सफल संचालन सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल टीमराई के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहर के 50 से अधिक शिक्षक शिक्षिका भवरलाल सूर्यवंशी,विनोद उपाध्याय, कुंजी लाल सूर्यवंशी,बीएस मालवीय, नंद लाल यादव, राधेश्याम सिलावट, केलाश यादव, श्यामलाल राठौर, प्रेम नारायण परमार, दिलीप सिंह मालवीय, कमल सिंह सूर्यवंशी, मदनलाल मालवीय, शोभा तोमर, मीना सक्सेना, डॉ नुजहत खान,लक्ष्मी भारती, मनीषा भारती, संगीता बरखे, रेखा सिंह राधेश्याम सिलावट, राजेश तिवारी, को प्रशंसा पत्र एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अनेकों शिक्षकों ने अपनी पीड़ा से भी अतिथियों को अवगत कराया। शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में प्रमुख रुप से महिला कांग्रेस नेत्री क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले , मीरा रैकवार, आशा गुप्ता,संतोष काटकर, कमल सूर्यवंशी, बद्ररी दसबंत, निशांत वर्मा, पन्नालाल खंगराले, मदनलाल मालवीय, मुन्नालाल मालवीय, रामसिंह अहिरवार, मोहम्मद फरीद खान , विजय करके, घनश्याम जाटव, प्रमोद सेन, अनिल गबाटिया आदि मौजूद रहे।
अन्न उत्सव कार्यक्रम 7 सितंबर को
जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर 7 सितंबर को गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम मनाया जाएगा। अन्न उत्सव के दिन पात्र परिवारों को पात्रतानुसार नियमित सामग्री एंव प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना अन्न योजना का राशन नि:शुल्क तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण किया जाएगा।
संकल्प वृद्ध आश्रम में किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
मध्यस्थता प्रक्रिया घरों से ही शुरू हो जाती है – प्रधान जिला न्यायाधीश श्री चंद
आरटीई-नि:शुल्क प्रवेश के लिए सोमवार से ऑनलाइन प्रक्रिया
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में ऑनलाइन नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया की संशोधित समय सारणी जारी की है। संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने बताया कि 6 सितंबर से 16 सितंबर 2021 तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन और त्रुटि सुधार के लिए विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात अभिभावक 7 सितंबर से 17 सितंबर 2021 तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का सत्यापन केंद्रों में सत्यापन करा सकेंगे। 23 सितंबर 2021 को पारदर्शी रैंडम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी खोली जायेगी। ऑनलाइन लॉटरी से आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जायेगा और चयनित आवेदकों को एस.एम.एस. से भी सूचित किया जाएगा। लॉटरी में चयनित आवेदक 24 सितंबर से 30 सितंबर 2021 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्राइवेट स्कूल द्वारा मोबाइल ऐप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। सभी जिलों के कलेक्टर को नियम अनुसार और पूर्ण पारदर्शी तरीके से नियत समय अवधि में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए कार्यवाही संपादित करने संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं।
पात्रता पर्ची की जानकारी-एम राशन मित्र एप से
खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। तैनात कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर एम-राशन मित्र एप के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक उपभोक्ता गूगल प्ले स्टोर से इस एप को स्टाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप में परिवार की समग्र आईडी से लागिन करने पर खाद्यान्न की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार के सदस्यों की जानकारी तथा परिवार प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से आसपास की उचित मूल्य दुकान पीओएस मशीन की स्थिति, दुकान को खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में दी जाने वाली सूचनाओं और सुविधाओं के लिए भी एम-राशन मित्र एप बहुत उपयोगी है।
जिले में अब तक 720.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
बीते 24 घंटे में 6.5 मिलीमीटर औसत वर्षा
सीहोर, 04 सितम्बर 2021
जिले में 01 जून से 04 सितम्बर, 2021 तक 720.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 1279.5 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 04 सितम्बर, 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 701.5 मिलीमीटर, श्यामपुर में 663.9, आष्टा में 672.0 जावर में 664.0, इछावर में 732.3, नसरूल्लागंज में 661.0, बुधनी में 852.0, रेहटी में 817.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
बीते 24 घंटे में 6.5 मिलीमीटर औसत वर्षा
जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 6.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 5.0 जावर में 34.0, इछावर में 13.0, नसरूल्लागंज में 0.0, बुधनी में 0.0, रेहटी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
सीहोर रोजगार मेले में 107 उम्मीदवारों का चयन
बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उददेश्य से कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिले में सभी विकासखंड में निरंतर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों को आंमत्रित कर बेरोजगारों को योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद पंचायत सीहोर परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया। मेले में कैप्सटन सिक्युरिटी कंपनी द्वारा 107 उमीदवारों का सिक्युकरिटी गार्ड के लिए चयन किया गया।
अवैध खनिज परिवहन को रोकने माइनिंग, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध उत्खनन परिवहन करते हुए 1 जेसीबी, 2 ट्रेक्टर ट्राली और 1 डंफर जब्त
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 1047 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 274, श्यामपुर से 186, विकासखंड नसरुल्लागंज से 122, आष्टा से 213, बुधनी से 87 तथा इछावर से 165 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 249635 हैं जिनमें से 237378 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 782 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 2044 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें