सेवादल कांग्रेस ने गरीमापूर्ण कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक कोरोना योद्धा, कर्मचारियों का शॉल श्रीफल पुष्प माला एवं प्रशस्ती पत्र भेंटकर किया सम्मान
- कर्मचारियों का सम्मान कर कांग्रेस गौरविंत है, रीड़ की हड्डी है स्वास्थ्य कर्मचारी - जिलाध्यक्ष तोमर
आगामी दिनों में खेली जाएगी अनेक क्रिकेट प्रतियोगिता, विधायक सुदेश राय ने किया बीएसआई मैदान का निरीक्षण
खिलाडिय़ों के लिए आदर्श स्थान है बीएसआई
शहर के बीएसआई मैदान की ख्याति पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है खिलाडिय़ों के लिए आदर्श माने जाने वाले मैदान में आगामी दिनों में जिला स्तरीय, प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं की तैयारियों के लिए मैदान के समतलीकरण सहित अन्य गतिविधियों का कार्य जारी है।
शहर की 400 छात्राओं को दिया जाएगा निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का किया जाएगा सम्मान, मनाया जन्मोत्सव
बायोडीजल के नाम पर अपमिश्रित एवं मिलावट पदार्थ अवैधानिक रूप से विक्रय करने वाले पर कार्रवाई हेतु प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
- पेट्रोलियम मल्टीपरवज डिलर्स एसोसिएशन का कहना बायोडीजल के नाम पर चल रही धोखाधड़ी
जिले में डेंगू के प्रभावी रोकथाम के सीईओ श्री सिंह ने दिए निर्देश, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेन्स
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 20 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेन्स दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। वीडियो कॉमन्स के माध्यम से कलेक्टर्स कमिश्नर्स एवं पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक से चर्चा की करेंगे। वीडियो कॉमन्स का एजेण्डा पूर्वत ही रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों को अधतन जानकारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए। पूर्व में वीडियो कॉन्फ्रेन्स 13 सितम्बर को आयोजित की जाना थी। जो अब 20 सितम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।
आबकारी विभाग ने छापामार कार्रवाई कर अवैध मदिरा जप्त की
जिला न्यायालय परिसर में होगा कोविड-19 वेक्सीनेशन शिविर 15 सितंबर को
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आरएन चंद के निर्देंश पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 15 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीआर सेंटर जिला न्यायालय परिसर में कोविड -19 वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पदस्थ समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वालंटियर्स को उनके परिवार के सदस्यों सहित और न्यायालय परिसर में आ रहे समस्त पक्षकारों को पूर्णतः वेक्सीनेट करना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, पैनल अधिवक्ताओं एवं पैरालीगल वालंटियर्स सहित सीहोर के समस्त समाजसेवी संगठनों से आग्रह किया है, कि वैक्सीनेशन के लिए सभी पात्र लोग उक्त वेक्सीनेशन शिविर में अवश्य वैक्सीन लगवाएं।
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 540 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 191, श्यामपुर से 140, नसरूल्लागंज 50, आष्टा से 124, बुधनी से 10 तथा इछावर से 25 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 256156 हैं। जिनमें से 244592 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 458 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1351 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
संवेदना टोल फ्री-टेली काउंसलिंग से कोविड प्रभावित बच्चो की काउंसलिंग
कोरोना संक्रमण के चलते मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे बच्चों के लिए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नई पहल की है। आयोग ने "संवेदना" नाम से टोल फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की है। इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1800-1212-830 जारी किया गया है, जिस पर बच्चे कॉल कर विशेषज्ञों से बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। कोविड-19 के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ा है। ऐसे बच्चे टोल फ्री नम्बर पर सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 3 से रात्रि 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक अपनी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञों, काउंसलर से बात कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार प्रसार के लिये बैठक
भारतीय डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना खातों के प्रचार प्रसार के लिये महिला बाल विकास विभाग के साथ बैठक आयोजित की गई ।बैठक में सुकन्या समृद्धि योजना के व्यापक प्रसार प्रसार के लिए सीहोर एवं राजगढ़ जिले के समस्त डाकपालों एवं उपडाकपालों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास की उपस्थिति हुए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना पर्यवेक्षक श्रीमती गुलनाज जहाँ तथा आगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती महनाज को तथा डाक विभाग के श्री जितेन्द्र मिलाला, शाखा डाकपाल सीहोर टाउन को इस दिशा में किये गये कार्य की सराहनीय एवं प्रशस्ति पत्र एवं समृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भोपाल से आए सहायक अधीक्षक श्री मनोज शुक्ला एवं श्री जितेन्द्र सोलंकी द्वारा सुकन्या समृदिध योजना के महत्व तथा इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अधिक से अधिक खाते खोलने का आव्हान किया। वहीं श्री प्रफुल्ल खत्री कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सीहोर द्वारा भी सभी आंगनवाडियों को सुकन्या समृद्वि खाते खोलने के लिये लक्ष्य आवंटित किये गये हैं । डाकघर के सहायक अधीक्षक श्री सुनील सोलंकी द्वारा प्रत्येक उप डाकघर एवं प्रधान डाकघर द्वारा इस संबंध में प्राप्त लक्ष्य की समीक्षा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त डाकपाल एवं उपडाकपाल द्वारा बालिकाओं के उज्जवल भविष्य में ध्यान में रखकर आंगनवाडी पर्यवेक्षकों एवं सहायिकाओं के सहयोग से अधिकाधिक बालिकाओं के सुकन्या खाते खोलने के लिए संकल्प लिया।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ, 23 सितंबर तक संचालित होगा अभियान
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सीहोर के पार्वती कॉलोनी स्थित आंगनबाडी क्रमांक 68 से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाकर पार्षद प्रतिनिधि श्री दिनेश कटारिया किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन 23 सितंबर तक ग्राम स्तर पर किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 1 से 2 वर्ष के आयु वाले बच्चों को एल्बेंडाजॉल की 400 मिग्रा की आधी गोली चूरा करके साफ पानी के साथ, 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 400 मिग्रा की पूरी गोली चूरा करके पानी के साथ तथा 3 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की 400 मिग्रा की पूरी गोली चबाकर पीने के साफ पानी के साथ खिलाई जाएगी। कृमिनाशन के कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया जाना है। समस्त हितग्राहियों को कृमिनाषन की दवा एल्बेंडाजॉल खिलाई जा सकें, ताकि मिट्टी जनित कृमि की रोकथाम सुनिश्चित की जा सकें। इस अवसर पर शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरा श्रीवास्तव, आंगनबाडी सुपरवाईजर श्रीमती नीलम शर्मा, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार, एलएचव्ही श्रीमती सुशीला सोनी, एएनम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता सहित लक्षित बच्चे तथा परिजन उपस्थित थे।
डेंगू को प्रभावी ढंग से रोकथाम के कलेक्टर श्री ठाकुर ने दिए निर्देश, डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में किया जा रहा दवाईयों का छिडकाव
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए मलेरिया विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कीटनाशक का छिडकाव किया जा रहा है। लार्वा सर्वे के साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर ने डेंगू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम शीघ्र उठाने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग नागरिकों को इन बीमारियों से बचाने के लिए डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वीसाइड टेमोफॉस एवं कीटनाशक पायराथ्रम दवाईयों का छिडकाव भी करा रहा है। दवाईयों के छिडकाव के बाद लोगों को घरों में खिडकी दरवाजों को कुछ समय के लिए बंद रखने की सलाह भी दी जा रही है। साइफेनोथ्रीन 5 प्रतिशत से आउट फागिंग की जा रही है। बुखार आने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में जाकर इलाज कराने की सलाह दी गई। ग्राम चकल्दी, बडनगर, गोपालपुर, नयागांव, इछावर, मेहतवाडा में आशा और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने लार्वा विनष्टीकरण किया गया। डेंगू लार्वा सर्वे दल ने घरों में रखे पानी के बर्तनों में लार्वा देखा। और पुराने पानी से भरे बर्तनों को खाली भी कराया। नागरिकों को दल ने अपने घरों के आसपास पानी न जमा होने देने की सलाह दी। घरों में साफ-सफाई और बर्तनों सहित घर की छतों पर रखे टायर व अन्य सामग्रियों में पानी खाली करने की समझाइश भी दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डेंगू को रोकने में सभी से सहयोग की अपील की
- मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट समिति के सदस्यों को किया संबोधित, 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान शुरू, सीहोर के एनआईसी कक्ष में शामिल हुए जनप्रतिनिधी, अधिकारी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में प्रदेश स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट समिति के सदस्यों को वीसी के माध्यम से संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से हम लगातार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। जनता के सहयोग से यह संभव हुआ है। मुझे यह कहते हुए संतोष है कि तात्कालिक रूप से कोरोना पर नियंत्रण पाने में हम लोग सफल रहे हैं। लेकिन असावधान नहीं रहना है। सावधानी जरूरी है और कोविड से जंग में सबसे महत्वपूर्ण है वैक्सीनेशन। हम टीका लगवाएं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में वैक्सीनेशन का काम मध्यप्रदेश में भी तेजी से चल रहा है। प्रधानमंत्री जी फ्री में वैक्सीन हमें दे रहे हैं। मध्यप्रदेश में अब तक 75 प्रतिशत से ज्यादा भाई-बहनों को, पात्र आबादी को वैक्सीन का पहला डोज़ लगाया जा चुका है। लेकिन अभी भी लोग वैक्सीनेशन का लाभ लेने से बचे हुए हैं। हमारा संकल्प है कि 30 सितम्बर तक हम मध्यप्रदेश की पात्र जनसंख्या को वैक्सीन का पहला डोज़ लगा देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि याद रखिए केवल पहला टीका पर्याप्त नहीं है। पहले टीके के बाद दूसरा टीका लगवाना मतलब वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेना भी जरूरी है और इसलिए अगर पहला टीका लगवाने के बाद समयावधि पूरी हो गई हो तो दूसरा टीका लगवाना मत भूलिए, तभी कोविड से पूरी सुरक्षा आपको मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेरी आपसे प्रार्थना है कि अभी तक आपने वैक्सीन न लगवाई हो तो बिल्कुल देर मत कीजिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अब तक प्रथम डोज़ या दोनों डोज़ न लगवा सके नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने निकट के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएं। तत्काल टीका लगवाइए और केवल आप ही नहीं परिवार में अगर कोई बचा हो जो टीका न लगवा पाया हो तो अपने परिजनों को टीका लगवाएं, पड़ोसियों को टीका लगवाएं, रिश्तेदारों को टीका लगवाएं, ग्रामवासियों को टीका लगवाएं, यह आपकी भी ड्यूटी है कि कोई बिना टीके के न रहे। कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतने के साथ ही डेंगू के प्रसार को रोकने में सहयोग की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि हमारे घरों के आस-पास अनावश्यक रूप से पानी का जमाव हो जाने से डेंगू पैदा करने वाले लार्वा को पनपने का मौका मिलता है। जागरूकता से कोरोना और डेंगू के साथ ही अन्य संक्रामक रोगों को रोका जा सकता है। उपचार से बेहतर है, एहतियात। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न जनमाध्यमों से प्रदेश के नागरिकों से आग्रह किया है कि 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान में शामिल होकर डेंगू की जड़ों पर प्रहार करें और अपनी एवं परिजनों सहित आस-पड़ोस के लोगों की स्वास्थ्य की रक्षा में सहभागी बनें। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन सुनिश्चित करने के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर, जिला पंचायचत सीईओ श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश सक्सेना सहित अधिकारी तथा श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री राजेश राठौर उपस्थित थे।
डेंगू से जंग जनता के संग
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 15 सितम्बर को “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया है। प्रदेश में डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए यह अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सरकारी अमला अपना काम करेगा, कर भी रहा है। फॉगिंग, लार्वा नष्ट करना, स्वच्छता, जहाँ जल भराव है, वहाँ दवाई डालना आदि कार्य शासकीय अमला करेगा। लेकिन यह जंग भी जनता के सहयोग से लड़नी है। इसलिए मेरी आपसे अपील है कि आप कम से कम अपने घर में अगर कहीं सात दिन हो गए हों पानी भरे हुए, तो ऐसे जल का जमाव नहीं होने दें। ज्यादा दिन तक किसी भी पानी की टंकी में, बर्तन में, गड्ढे में और कूलर में, अगर कहीं भी पानी भरा है तो तत्काल उस पानी को खाली करवाएँ। गड्ढे इत्यादि में दवा डाली जा सकती है लार्वा मारने की। स्वच्छता जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने तय किया है कि 15 सितम्बर को सबेरे 10 बजे से लेकर 10.30 बजे के बीच आधा घंटा इस अभियान के लिए अपना समय निकालना है। नागरिकों के सहयोग से यह अभियान निश्चित ही सफल होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आवश्यक हो तो अपने घर की सफाई कीजिए। भरे पानी को पलेटिए। आवश्यक हो तो लार्वा समाप्त करने के लिए जमा पानी में दवाई भी डाली जाए, कूलर, गड्ढे, पानी की टंकी आदि चैक कर लीजिए, क्योंकि डेंगू फैलता ही है लार्वा के पनपने से। हम वो परिस्थितियाँ न रहने दें जिसके कारण लार्वा पनपे। इसके लिए आपका सहयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि डेंगू से जंग मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।
सीहोर में सिविल सेवा की निःशुल्क कोचिंग 15 सितंबर से
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सीहोर जिले के युवाओं के लिए कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर की पहल पर नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है । नि:शुल्क कोचिंग 15 सितंबर से प्रारंभ की जा रही है। यह कोचिंग प्रातः 8:00 से 10:00 तक टाउन हॉल के पास स्थित लाइब्रेरी में संचालित होगी। कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर के प्रयासों से श्योपुर की आदर्श परिवार नि:शुल्क कोचिंग संस्था द्वारा जिले के युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। संस्था के संचालक एवं समन्वयक श्री परीक्षित भारती द्वारा निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग तथा संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जिले के छात्रों से नि:शुल्क कोचिंग सुविधा का लाभ लेने का आग्रह किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें