मुंबई 31 अगस्त, वैश्विक अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत और स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों के मजबूत रहने की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की हुई चौतरफा लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार ने बुलंदी पर पहुंचकर एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 662.63 अंक की ऊंची छलांग लगाकर पहली बार 57 हजार अंक के पार 57552.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी भी 201.15 अंक उछलकर पहली बार 17 हजार अंक के ऊपर 17132.20 अंक पर पहुंच गया। बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों में भी चौतरफा लिवाली का जोर रहा। बीएसई मिडकैप 197.05 अंक की तेजी के साथ 23853.43 अंक और स्मॉलकैप 229.66 अंक की बढ़त लेकर 26919.94 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3341 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ, जिनमें से 1571 बढ़त में और 1624 गिरावट में रहे जबकि 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बुधवार, 1 सितंबर 2021
57 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी हुई 17 हजारी
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें