मुंबई 03 सितंबर, विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, तेल एवं गैस, धातु और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत अन्य समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के बल पर शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 277.41 अंक की छलांग लगाकर 58 हजार अंक के पार 58,129.95 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 87 अंक चढ़कर सार्वकालिक उच्चतम स्तर 17336.55 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों के शेयरों के प्रति भी निवेशकाें ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 24382.19 अंक और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत बढ़कर 27305.31 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 3338 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1726 बढ़त पर जबकि 1473 गिरावट पर रहे। हालांकि इस दौरान 139 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
शनिवार, 4 सितंबर 2021
शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 58 हजार के पार
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें