- हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजा को लेकर माले का सड़क जाम.
पटना, 23 सितम्बर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आरा में पार्टी की जिला कमेटी के सदस्य गोपाल प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र विजय कुमार की अपराधियों द्वारा की गई बर्बर हत्या की निंदा की है और कहा है कि ऐसा लगता है कि आज पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है. इस घटना के खिलाफ आज भाकपा-माले द्वारा सुबह 9 बजे से शिवगंज चौक को जाम कर दिया गया. उन्होंने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार में सत्ता के संरक्षण में अपराध लगातार बढ़ रहा है. पूरे राज्य में अपराध की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है और पुलिस अपराधियों की लगाम कसने में विफल रही है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि उन्होंने विजय कुमार की हत्या करने के बाद एक ट्रैफिक पुलिस के पैर में भी गोली मार दी. भाकपा-माले ने विजय कुमार के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने, उनके परिवार को 10 लाख रु मुआवजा देने, सदर अस्पताल के मेन गेट पर दुकान आवंटित करने की मांग के साथ आंदोलन किया. आंदोलन के दबाव में आरा सदर डीएसपी और अंचलाधिकारी ने तत्काल मृतक परिवार को 1 लाख रु एवं सामाजिक सुरक्षा के तहत 25 हजार रु मुआवजा देने तथा सदर अस्पताल के गेट पर दुकान आवंटित करने की घोषणा की. भाकपा-माले बिहार सरकार से मांग करती है कि राज्य में बढ़ते अपराध पर वह लगाम लगाए और विजय कुमार के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की गारंटी करे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें