विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 सितंबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितम्बर

विधायक भार्गव द्वारा अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामो में सामूदायिक भवन निर्माण कार्यों की स्वीकृती हेतु अनुशंसा की।


vidisha news
विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने अनुसूचित जाति बस्ती विकास योजना अंतर्गत संयोजक आदिम जाति कल्याण विकास विभाग विदिशा को विदिशा क्षेत्र के विकासखण्ड विदिशा की ग्राम पंचायत निटर्री के ग्राम निटर्री में सामुदायिक भवन हेतु 3 लाख रूपये एवं ग्राम पंचायत पड़रात के ग्राम चिड़ोरिया में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेत 3 लाख रूपये की अनुशंसा की हैं। उक्त ग्राम वासियो द्वारा अनुसूचित जाति बस्ती में सामुदायिक भवनो की मांग की गई थी जिसके के ग्राम में विधायक जी द्वारा सामुदायिक भवनो की स्वीकृती हेतु अनुशंसा की है।  उक्त भवनो के निर्माण होने से अनुसूचित जाति वर्ग के रहवासियो को संस्कृतिक सामाजिक एवं वैवाहिक कार्यक्रम हेतु सुलभ सुविधा प्राप्त हो सकेगी। विकास संबंधी मांग पूरी होने पर ग्राम वासियो द्वारा एवं पंचायत प्रतिनिधि द्वारा विधायक शशांक भार्गव के हृदय से आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: