जिला कांग्रेस कमेटी 25 सितम्बर 2021 को करेगी धरना प्रदर्शन
विदिशा:- बढ़ती बेरोजगारी आसमान छूती महंगाई एवं आम जनता से जुडे अन्य मुददो को लेकर म.प्र. कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 25.09.2021 दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से स्थानीय माधवगंज चौराहे पर केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार से मांग की जायेगी- कोविड के कारण जान गंवाने वाले परिवारों को तत्काल पर्याप्त मुआवजा दिया जायें। कांग्रेस की न्याय योजना लागू कर सभी परिवारों को 7500 रूपये महीना दिया जाये। तीनों काले कृषि कानून तत्काल वापस लिए जाये। डीजल- पेट्रोल और रसोई गैस से एक्साईज ड्यूटी कम कर जनता को राहत दी जाये। देश की बेशमीमती संपत्तियों एवं कंपनियों को निजी हाथों मे सौंपना बंद करों। मनरेगा योजना में 200 दिन के रोजगार की गारंटी प्रदान करों। पेगासस जासूसी मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाये। सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाये। महंगाई कम करने के लिए सार्थक कदम उठाए जाए। युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कार्ययोजना बनाए। धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण, मोर्चा संगठन अध्यक्षगण, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
श्रीहरि वृद्धाश्रम को गरिमामय समारोह में प्राप्त हुआ आईएसओ ;प्ैव्द्ध प्रमाण-पत्र
विदिषा-22 सितम्बर 2021/ स्थानीय पुराने जिला चिकित्सालय भवन में अवस्थित श्रीहरि वृद्धाश्रम को आज उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन को प्रमाणित करने वाला आईएसओ ;प्ैव्द्ध प्रमाण-पत्र गरिमामय समारोह में प्राप्त हुआ। विदिशा का श्री हरिवृद्धाश्रम मध्यप्रदेश का पहला तथा एक मात्र वृद्धाश्रम है जिसको गर्व-गौरव योग्य अतिप्रतिष्ठित प्ैव् प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। इससे इस वृद्धाश्रम को अंतर्राष्ट्रीय मानकों तथा आदर्श और उच्चगुणवत्तापूर्ण होने की मान्यता प्राप्त हुई है। यह प्रमाण पत्र नगर-क्षेत्र के लिए सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक है। यह प्रमाण पत्र श्री हरिवृद्धाश्रम की अध्यक्ष-संचालक श्रीमती इन्दिरा शर्मा तथा वेदप्रकाष शर्मा को ग्लोबल सर्टिफिकेशन प्ैव् संस्थान के डायरेक्टर सिंधु भूषण कुमार और ऑडिटर विजय कुमार ने विदिशा पहुंचकर गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदान किया। वर्तमान समय मे आश्रम में लगभग अपनो से ठुकराये हुए 46 निराश्रित वृद्ध निवासरत है। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता तथा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेष टण्डन ने कहा कि श्री हरिवृद्धाश्रम ने यह अप्रतिम उपलब्धि प्राप्त कर नगर-क्षेत्र को गर्वोन्नत किया है। सिद्ध हो गया है कि श्री हरिवृद्धाश्रम सेवा तथा परोपकार का मंदिर है। मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान के सर्वाधिक निकट तथा विष्वसनीय सहयोगी मुकेष टण्डन ने इस अवसर पर आष्वासन दिया कि इस आश्रम की और प्रगति के लिए मुख्यमंत्री तथा आवष्यकता पड़ने पर सांसद निधि से समुचित आर्थिक सहायता प्रदान कराकर आश्रम को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की भारी भीषण विभीषिका के समय जब नगर में सर्वत्र कोरोना रोगी मिल रहे थे, तब श्री हरिवृद्धाश्रम में एक भी वृद्ध को कोरोना नही हुआ। अतिघातक कोविड संक्रमण से आश्रम के सभी 40 वृद्ध पूर्णरूपेण स्वस्थ, सुरक्षित तथा संरक्षित रहे। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम की इस अनुपम उपलब्धि से मैं अभिभूत हूं। आश्रम संचालक श्रीमती शर्मा को राज्य शासन द्वारा समाजसेवा पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है यहां यह विषेष रूप से स्मरणीय है कि श्री हरिवृद्धाश्रम संचालन समिति की अध्यक्ष श्रीमती इन्दिरा शर्मा को वर्ष 2008 में राज्य शासन द्वारा समाजसेवा का राजकीय सम्मान प्रदान किया गया था। उन्होंने उस अभिनन्दन के साथ प्राप्त पूरी सम्माननिधि तत्काल वृद्धाश्रम को समर्पित कर दी थी। लगभग 6 माह पूर्व आश्रम प्रबंधन ने प्ैव् प्रमाण पत्र के लिये आवेदन दिया था। जिसके बाद प्ैव् प्रदान करने वाली संस्था ने कई बार आश्रम का निरीक्षण किया, घंटो निगरानी की और ऑडिट किया। आश्रम की अत्याधुनिक व्यवस्थाए, साफ-सफाई, उच्च गुणवत्तापूर्ण और पोषण युक्त खानपान, उत्कृष्ट चिकित्सा व्यवस्था के साथ आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की संतुष्टि उनकी खुशी और उनकी प्रतिक्रिया मिलने के बाद आज प्ैव् 9001 2015 का प्रमाण पत्र आश्रम संचालक श्रीमती इन्दिरा शर्मा और वेदप्रकाश शर्मा को प्रदान किया। इस अवसर पर प्रख्यात समाजसेवी तथा लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर अतुल शाह, सुविख्यात समाजसेवी राकेष शर्मा, मनोज पाण्डेय, डॉ.शैलेन्द्र कटारिया, डॉ.सचिन गर्ग, डॉ.ऐष्वर्य मोदी, डॉ. राकेष बंसल, चन्द्रमोहन अग्रवाल, विष्णु नामदेव तथा श्रीमती शषि सिलाकारी आदि विषेष रूप से उपस्थित रहे।
- प्रदेष में यह एक मात्र वृद्धाश्रम है जिसे गर्व-गौरव योग्य यह अति प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है
31 हजार से अधिक मूल्य की मदिरा व सामग्री जप्त
संभागायुक्त द्वारा समीक्षा 24 को व्हीसी से
भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत के द्वारा शुक्रवार 24 सितम्बर को समीक्षा बैठक आहूत की गई है। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक सायं 4.30 बजे से शुरू होगी। संबंधित विभागो के जिलाधिकारियों को एनआईसी के व्हीसी कक्ष में उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है।
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति की बैठक आज
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन महाअभियान के लक्ष्य प्राप्ति उद्धेश्य से गुरूवार 23 सितम्बर को त्रि-स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समूह की बैठके आयोजित की गई है। जिला स्तरीय, विकाखण्ड स्तरीय, वार्ड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्बोधित करेंगे। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि यह सम्बोधन दूरदर्शन के अलावा बेवकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू-ट्यूब, ट्विटर पर देखा, सुना जा सकेगा।
नगद इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने थाना त्योंदा में दर्ज अपराध के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए एक-एक हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना त्योंदा में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 221/2021 के सभी फरार आरोपी दिनेश कुर्मी, बद्रीप्रसाद कुर्मी, प्रेम सिंह कुर्मी, महेन्द्र कुर्मी, गोविंद कुर्मी, भागीरथ कुर्मी, दीपेश कुर्मी निवासीगण ग्राम सेमरा थाना त्योंदा की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए एक-एक हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
’राष्ट्रीय कम मीन्स मेरिट की परीक्षा 26 सितम्बर को’
जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार सत्र 2021-22 में राष्ट्रीय कम मीन्स मेरिट छात्रवृत्ति के लिये जिन बालक एवं बालिकाओं द्वारा आवेदन किया गया था। उनकी परीक्षा 26 सितम्बर 2021 रविवार को आयोजित होगी। सभी बालक एवं बालिका अपना प्रवेश पत्र एमपी ऑनलाईन पोर्टल की लिंक www.mponline.gov.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें