अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपना इस्तीफा दे दिया है। रूपाणी ने अपना इस्तीफा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपा है, इस्तीफा देने से पूर्व विजय रूपाणी ने अपने कैबिनेट के चार साथियों के साथ राज्यपाल से मुलाकात की थी। इस्तीफे की वजह अभी सामने नहीं आई है। विदित हो कि इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात के सीएम आनंदीबेन पटेल ने भी इस्तीफा दिया था। इसके बाद विजय रुपाणी सीएम बने थे और और चुनाव जीतने के बाद फिर विजय रूपाणी ही सीएम बने थे। इस्तीफा देने के बाद विजय रूपानी ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए हम सभी के नेता और हमारे मार्गदर्शक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद साथ ही उन्होंने कहा कि आगे उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका वे निष्ठा पूर्वक निर्वहन करेंगे। इस्तीफे को लेकर विशेष जानकारी वे थोड़ी देर में प्रेसवार्ता में देंगे। ज्ञातव्य हो कि बीते 1 साल के अंदर भाजपा शासित राज्यों में चार मुख्यमंत्री बदले गए है, सबसे पहले उत्तराखंड इसके बाद असम फिर कर्नाटक और अब गुजरात। वहीं, बिहार में भी भाजपा का चेहरा रहे सुशील मोदी को साइड किया गया। बताया जाता है कि भाजपा कई राज्यों में 2022-23 काफी चेहरे बदल सकती है।
शनिवार, 11 सितंबर 2021
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने दिया इस्तीफा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें