मधुबनी, आज दिनांक 21 सितंबर 2021 को श्री अमित कुमार, भाo, प्रo, सेo, जिलाधिकारी, मधुबनी द्वारा जिले में कोरोना के बढ़ते मामले की खबरों को देखते हुए जिले के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए। कोरोना पर प्रभावी तरीके से काबू पाने के लिए जिले के सभी दुकानों में, सभी के लिए हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सभी आगंतुकों के इस्तेमाल के लिए सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है। इसके लिए सफेद गोला बना कर लोगों को उसके दायरे में रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्हें तत्काल जांच कराने के आदेश पूर्व से ही दिए गए हैं। साथ ही जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना आवश्यक कर दिया गया है। लोग इन नियमों का सही से पालन करें और जागरूक बने, इसकी आवश्यकता को देखते हुए मधुबनी शहरी क्षेत्र में भिड़ भाड़ वाली जगहों पर निर्गत आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा गया है। इस उद्देश्य से शहरी क्षेत्र को ग्यारह अलग अलग जोन में बांट कर वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के संयुक्त हस्ताक्षर द्वारा निर्गत आदेश पत्र में दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों एवं प्रतिष्ठानों से जुर्माना वसूलने का भी निर्देश दिया गया है। सभी अधिकारी अपने द्वारा उठाए गए कदमों से संबंधित प्रतिवेदन नित्य प्रतिदिन प्रतिवेदित करेंगे। बताते चलें कि कुछ दिनों से जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर पूरा जिला प्रशासन साकांक्ष है और इसकी रोकथाम को लेकर सजग है। अपने वक्तव्य में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वैक्सिनेशन का कार्य पूरी तेजी से किया जा रहा है। परंतु, अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसके लिए आम नागरिकों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का अनुसरण करना अत्यंत आवश्यक है। आज की इस ऑनलाइन बैठक में श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री विशाल राज, भाo, प्रo, सेo, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, डॉo सुनिल कुमार झा, सिविल सर्जन, मधुबनी, डब्लू एच ओ से डॉo आदर्श, यूनिसेफ से प्रमोद कुमार झा, केयर इंडिया से महेंद्र सिंह सोलंकी एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी शामिल थे।
मंगलवार, 21 सितंबर 2021
मधुबनी : कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए उठना होगा कड़ा कदम : जिलाधिकारी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें