मधुबनी : 10 -11 अक्टूबर 2021 अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद एवं सभी के सहयोग से अंधराठाधी प्रखंड के रुद्रपुर भगवतीपुर गांवों के 15 से 22 वर्ष की 150 बालिकाओं का कन्या पूजन एवं एनीमिया से बचाव हेतु निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर एवं 150 बालिकाओं को गुड़ चना मूंगफली केला एवं सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। भगवती पुर गांव को भारत विकास परिषद मधुबनी शाखा द्वारा गोद लिया गया है। जिसे सखी की सुमन सिंह जो भारत विकास परिषद की महिला एवं बाल कल्याण की रीजनल सचिव हैं उनके द्वारा भगवती पुर गांव के युवा लड़कियों एवं लड़कों के सर्वांगीण विकास प्राथमिक विद्यालय का सौंदर्यीकरण एवं युवाओं का कौशल विकास पर उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है। जिसमें मधुबनी के शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश पंजियर सचिव डॉक्टर विजय कुमार रमन कोषाधायक्ष जवाहर प्रसाद वित्त सचिव संरक्षक डॉ गिरीश पांडे उदय जायसवाल सहित सभी सदस्य भरपूर सहयोग कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा के सचिव डॉ रमन एवं रीजनल सेक्रेटरी सुमन सिंह डॉ शंकर प्रसाद एवं सखी के संयोजक श्रीमती रश्मि सिन्हा ने किया और कहा कि अभी जरूरत है कि लड़कियों की सुरक्षा और संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही ब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी बसाओ के महत्व को समाज में विस्तारित किया जाए। कार्यक्रम में बेटियों को कुपोषण से लड़ने हेतु ज्ञान वर्धन किया गया साथ ही उन्हें लिटरेचर भी बांटा गया कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ ग्राम विकास योजना शाखा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र यादव के द्वारा किया गया ।
रविवार, 10 अक्तूबर 2021
मधुबनी : 150 बालिकाओं का निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच शिविर
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें