मधुबनी : लदनियां प्रखंड में 1501अभ्यर्थी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाएंगे। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

मधुबनी : लदनियां प्रखंड में 1501अभ्यर्थी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस्मत आजमाएंगे।

1501-candidate-in-ladaniyan
लदनियां/मधुबनी : त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के पांचवें चरण में लदनियां प्रखंड में नाम वापसी के बाद अलग अलग पदों पर 1501 अभ्यर्थी किस्मत आजमाएंगे।  सूत्रों के अनुसार नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को सभी पंद्रह पंचायत के कुल  11 मुखिया पद के उम्मीदवार के अलावा अन्य पदों के 27 अभ्यर्थियों ने अपना नामजदगी पर्चे वापस ले लिया। नाम वापसी के दिन सोमवार को महथा पंचायत से मुखिया अभ्यर्थी अनिता देवी, गिदवास पंचायत से फूलकुमारी देवी, और शीला देवी,कुमरखत पूर्वी पंचायत से कविता देव, सत्यदेव प्रसाद,खोजा पंचायत से नीलम कुमारी, एकहरी पंचायत से लक्ष्मी देवी,लक्ष्मीनियां पंचायत से चंद्रमणी ठाकुर, गजहरा पंचायत से सरीता देवी,और डलोखर पंचायत से अमेरिका देवी वहीं पथराही पंचायत से प्रमोद कुमार ने अपना नाम वापस लिया। जबकि ग्राम पंचायत के 14 वार्ड सदस्य ने भी नामांकन वापस लिया है। जैसा कि  लक्ष्मीनियां पंचायत से 4  कुमरखत पूर्वी पंचायत से 2 एवं खोजा पंचायत से 2 वार्ड सदस्य और गजहरा  पंचायत के 3,पथराही  पंचायत के 1 सदस्य प्रत्याशी और डलोखर पंचायत  से 2 सदस्य ने नाम वापस ले लिया है। जानकारी के मुताबिक कुल 1532 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। मुखिया पद से 2 प्रत्याशी सहित ग्राम कचहरी पंच एवं ग्राम पंचायत सदस्य कुल 20 नामांकन पत्र अमान्य किया गया था। जिसमें मुखिया पद से 11 समेत 27 विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जैसा कि प्रखण्ड के विभिन्न  पंचायतों के मुखिया पद से 11, पंचायत समिति से 01पद्मा से जायनव खातून और महथा से सरपंच पद के अभ्यर्थी बविता देवी एवं वार्ड सदस्य के 14 अभ्यर्थी शामिल हैं। 20 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद हो चुका था। अब जनता जनार्दन 1501 अभ्यर्थियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: