मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग की दूसरे चरण शुरूआत आज से
दूसरे दौर में कई स्टार खिलाडिय़ों का मैदान पर दिखाई देगा जलवा
प्रतियोगिता का दूसरा दौर भी पहले से अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है। गु्रप बी में बालाघाट, जबलपुर, नीमच, बडवानी, भोपाल और खरगौन शामिल है। इन टीमों में कई स्टार फुटबाल खिलाड़ी अपना अच्छा प्रदर्शन इंटरनेशनल स्तर पर कर चुके है। शनिवार को प्रतियोगिता की सफलता के लिए मध्यप्रदेश फुटबाल एसोसिएशन के सह सचिव मनोज कन्नोजिया, मनोज दीक्षित मामा, कमलेश अग्रवाल, हिमाशु राय, विजेन्द्र परमार, विन्नी जयराम, अता उल्ल खान, प्रभात मेवाड़ा, दुष्यंत छोकर, संजय कर्मा और मनोज अहिरवार सहित अन्य ने पूरी तैयारियों का निरीक्षण किया। रविवार को प्रतियोगिता के गु्रप बी की शुरूाआत दोपहर एक बजे से पहला मुकाबला खरगौन और जबलपुर टीम के मध्य खेला जाएगा और उसके पश्चात एक अन्य मुकाबला दोपहर तीन बजे बालाघाट और नीमच के मध्य खेला जाएगा। टीमों को शहर के चर्च मैदान, आवासीय विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है। गु्रप बी में शामिल टीमों के खिलाडिय़ों ने जमकर अभ्यास शनिवार को किया।
प्रथम चरण में यह खिलाड़ी रहे टाप गोल करने वाले
गत दिनों पहले चरण में पुल ए के गु्रप में कुल 15 मैच हुए थे, जिसमें सीहोर, देवास, बैतूल और रतलाम के खिलाडिय़ों ने अनेक गोल कर अपनी टीम को कामयाबी दिलाई, लेकिन इन सबके मध्य सीहोर के स्ट्राकर अर्जुन सिंह गौतम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पहले चरण में 16 गोल करते हुए अपनी टीम को विकट परिस्थियों से सुपर लीग में पहुंचाया था, इसके अलावा देवास के आयुष विष्ठ और बैतूल के अनिकेत कनौजिया के सात-सात गोल शामिल है। इधर रतलाम के चंद्रपाल सिंह के छह गोल और जबलपुर के अजय ने पांच गोल किए थे।
शिवाजी कॉलोनी की नालियों से अतिक्रमण हटवाकर कराई गई सफाई
सीहोर। सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा तत्कालीन पार्षद नरेंद्र खंगराले द्वारा वार्ड क्रमांक 11 के शिवाजी कॉलोनी में शनिवार को प्रेम नारायण अहिरवार मुनीष पटेल के घर के सामने की नालियों से अतिक्रमण हटवाकर तली से सफाई कराई गई। क्षेत्र के दरोगा अशोक चौहान तथा सफाई कर्मचारी द्वारा शिवाजी कॉलोनी क्षेत्र की समय पर नालियों के अतिक्रमण हटवाकर सफाई कराई जाने पर नागरिकों ने श्री खंगराले तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव तथा स्वास्थ्य अधिकारी दीपक देवगढ़े का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों मेंं प्रमुख रूप से शोभाराम अहिरवार, पन्नालाल खंगराले, निर्मल कुमार ताम्रकार मुनीष कुमार पटेल, माधव यादव, प्रेमनारायण अहिरवार, संतोष कुमार जैन, चंद्रकांता राय, भंवरलाल सूर्ववंशी, हेमराज सूर्यवंशी, डीबी खेलवाल आदि नागरिक शामिल है।
नागरिकों की समस्याओं को लेकर विधायक से की, राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष ने चर्चा
नशे रूपी दशानन का किया दहन
सीहोर। विजयादशमी के पावन पर हर साल की तरह इस साल भी शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र पर नशे रूपी दशानन के 11 फीट के पुतले का दहन किया। इस मौके पर वृद्धाश्रम में मौजूद बुजुर्गों ने पूरे उत्साह के साथ भजन-कीर्तन का आयोजन किया और उसके पश्चात केन्द्र के विशाल परिसर में रावण का दहन किया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने कहा कि विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इसलिए बच्चों में अच्छे संस्कार डालकर नशे की बुराई से दूर रखा जा सकता है। नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है। नशे से केवल एक व्यक्ति प्रभावित नहीं होता बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता है। नशे से मुक्त होने के बाद व्यक्ति को पारिवारिक सहानुभूति की आवश्यकता होती है। कार्यक्रम में नटवर कुशवाहा, परामर्शदाता आनंद व्यास अमित जैन, सरवन सिंह संधू, धर्मेन्द्र शर्मा, विकास अग्रवाल, राहुल, राजा पटेल, रितेश माहेश्वरी मनीष सोनी, होलकर आदि शामिल थे।
गांव में जगह-जगह पसरी गंदगी, ग्रामीण परेशान, फैल रही संक्रामक बीमारियां
तीन बार दे चुके ज्ञापन, बीच रोड पर लगा गंदगी का अंबार
एक तरफ तो प्रशासन स्वच्छता को लेकर जागरूकता चला रहा है और दूसरी तरफ कुछ लोगों की मनमानी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण खुमान सिंह का कहना है कि अब तक तीन बार इस संबंध में गांव के लोगों ने गंदगी करने वाले लोगों के खिलाफ ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया है, इसके बाद भी जिम्मेदारों ने रोड पर खुलेआम कचरा फैलाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। गंदगी और कीचड के कारण रोड से गुजरने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बीमारी का संक्रमण भी बड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें