बिहार : दुनियाभर के चर्च के अंदर 17 तारीख को धर्म सभा का उद्घाटन होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

बिहार : दुनियाभर के चर्च के अंदर 17 तारीख को धर्म सभा का उद्घाटन होगा

world-church-starts-tomorow
पटना. कल रविवार को ईसाई समुदाय के लिए विशेष दिन है. अक्टूबर 2021 से अक्टूबर 2023 तक  धर्म सभा की बैठक होगी. यह उल्लेखनीय है कि संत पापा फ्रांसिस ने 9 अक्टूबर को धर्म सभा  का उद्घाटन किया था. इसके बाद दुनियाभर के चर्च के अंदर 17 तारीख को धर्म सभा का  उद्घाटन होगा.मिल रही खबर के अनुसार पटना धर्मप्रांत के महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष सेबास्टियन कुल्लुपुरा बांकीपुर स्थित महागिरजाघर में इसका उद्घाटन करेंगे. वही बेतिया धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष  पीटर सेबास्टियन गोबियस उद्घाटन करेंगे. बेतिया में कल 17 अक्टूबर शाम 4:00 बजे धर्मसभा 2021-23 का उद्घाटन माननीय बिशप पीटर सेबास्टियन गोवियस के द्वारा किया जाएगा. तत्पश्चात समारोही मिस्सा होगा. इसमें मिस्सा बलिदान में 15 लोगों का एक विशेष समूह बनाया गया है, वे ही धर्म सभा का प्रतिनिधित्व करेंगे.इसके अलावा  बेतिया धर्म प्रांत के विभिन्न पल्लियों से 44 प्रतिनिधि भाग लेंगे.बेतिया पल्ली से 60  प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस तरह कुल मिलाकर 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे.  बताया गया है कि मिस्सा पूजा होने के बाद इन लोगों को जलपान देने की व्यवस्था की गई है. वहीं जो बाहर से आए हैं उनको भोजन देने की व्यवस्था की गई है. जिसमें पुरोहित और धर्म बहने भी शामिल होंगी. बेतिया पल्ली परिषद के सदस्य जेम्स माइकल ने कहा कि कुल मिलाकर सुंदर ढंग से उद्घाटन समारोह होगा.इसके लिए गिरजाघर को बहुत ही बढ़िया ढंग से सजाया गया है. आंतरिक और बाह्य रूप से क्योंकि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, तथा इसमें हर एक वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है.बच्चे, युवा,बुजुर्ग महिलाएं इत्यादि. इस अवसर पर लगभग 2000 लोग उपस्थित रहेंगे ऐसी आशा है.

कोई टिप्पणी नहीं: