रेल रोको आंदोलन के कारण देशभर में 200 से अधिक ट्रेनें प्रभावित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

रेल रोको आंदोलन के कारण देशभर में 200 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

200-train-effected-from-rel-roko-protest
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर, किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण उत्तर भारत में दो सौ से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं जिनमें से लगभग 40 गाड़ियों को रद्द करना पड़ा। रेलवे बोर्ड के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दो सौ से अधिक गाड़ियों के परिचालन पर किसानों के आंदोलन के कारण असर पड़ा है। करीब 40 गाड़ियों को रद्द करना पड़ा। तमाम गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द किया गया और कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे तक स्थिति सामान्य हो पायी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के अनुसार उत्तर रेलवे में करीब 150 स्थानों पर आंदोलन के कारण रेल यातायात बाधित हुआ। सर्वाधिक 23 ट्रेनें दिल्ली मंडल में, 19 गाड़ियां फिरोजपुर मंडल में, 16 गाड़ियां मुरादाबाद मंडल में तथा 12 ट्रेनें अंबाला मंडल में प्रभावित हुईं। इनमें दिल्ली एवं कालका तथा दिल्ली एवं अमृतसर के बीच चलने वाली दोनों दिशाओं की शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियां और दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल थीं। रिपोर्टों के अनुसार गाजियाबाद के मोदीनगर में किसानों ने एक मालगाड़ी रोक कर प्रदर्शन किया। उत्तर-पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता के अनुसार भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर-रेवाड़ी रेलखंडों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं: