बैठक में निमांकित निर्देश दिए गए:
1. जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में सफाई के लिए शहर से दो बार कचरा उठवाने एवं डंपिंग सेंटर से प्रत्येक दिन कचरा उठवाकर शहर के बाहर डंप कराने का निर्देश दिया गया था, एजेंसियों द्वारा उक्त निर्देश का पालन नहीं करने पर संबंधित एजेंसियों की अनुज्ञप्ति रद्द करने की चेतावनी दी गई।
2. समस्तीपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत मच्छर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा रोस्टरवार वार्ड एवं गली मोहल्लों में फागिंग कराने का निर्देश दिया गया।साथ ही निर्देशित किया गया कि रोस्टरवार वार्ड एवं गली मोहल्लों में फागिंग कराते हुए इसका लॉग बुक भी संधारित कराना सुनिश्चित करेंगे। फागिंग की गाड़ियां दिन भर फॉकिंग करते हुए कार्यरत रहेगी। नगर निगम की दोनों गाड़ियों से प्रत्येक दिन लगातार फागिंग का कार्य किया जाएगा।
3. नगर निगम प्रशासन की ओर से जल्द ही एक व्हाट्सएप नंबर का साझा किया जाएगा। जिस पर शहर के लोगों द्वारा साफ सफाई से संबंधित शिकायत किया जा सकेगा और जल्द ही उसका निदान किया जाएगा। सभी सफाई जमादार को निर्देश दिया गया कि व्हाट्सएप के द्वारा जो भी शिकायत मिलती है, उसे जल्द से जल्द निदान करना सुनिश्चित करेंगे।
4. बुडको के कार्यपालक अभियंता द्वारा दो बोरवेल गाड़ने का प्रस्ताव दिया गया। जिसके लिए जिलाधिकारी सह प्रशासक महोदय द्वारा नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया कि स्वयं निरीक्षण कर बोरवेल के लिए स्थल चयनित कर उसको गाड़ने के लिए अधोहस्ताक्षरी के स्तर से अनुमति लेना सुनिश्चित करेंगे।
5. छठ पूजा 2021 के लिए नगर निगम स्थित कुल 20 घाटों एवं तीन बड़े पोखड़ो का चयन किया गया है।जिलाधिकारी सह प्रशासक द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि सफाई एजेंसी के माध्यम से साफ सफाई का काम कराना शुरू करें। नगर निगम स्थित कार्यरत अभियंताओं के बीच 2 से 3 घाटों के सफाई कार्य आवंटन कर दिनांक 03.11.2021 तक अपने घाटों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी घाटों पर बैरिकेडिंग* का काम भी 7 तारीख तक पूर्ण करा लेना सुनिश्चित करेंगे। बैरिकेडिंग व खतरे के निशान लाल झंडा* भी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
6. सभी 20 घाटों एवं तीन बड़े पोखड़ों पर 10 शौचालय एवं 10 चेंजिंग रूम के निर्माण* का निर्देश नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर को दिया गया।
7. सभी 20 घाटों के लिए 'पहुंच पथ' का मजदूरों से मरम्मती करवाना एवं पथ की साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।
8. सभी घाटों पर नगर निगम प्रशासन की तरफ से 1 नियंत्रण कक्ष और तोरण द्वार एवं प्रकाश की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें