विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अक्टूबर

सवा लाख से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा व सामग्री जप्त


vidisha news
जिले में अवैध मदिरा के संग्रह विक्रम परिवहन पर सतत नजर रखने हेतु कलेक्टर  श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन जांच पड़ताल की जा रही है। तत संबंध में सूचना प्राप्ति हेतु विशेष माइक्रोप्लान जिला आबकारी अधिकारी श्री शैलेश जैन के द्वारा संचालित किया जा रहा है। अवैध मदिरा की धरपकड़ कार्रवाई हेतु सहायक आबकारी अधिकारी श्री राहुल ढ़ोके के नेतृत्व में विशेष दल गठित किए गए हैं ।यह दल  औचक निरीक्षण कर कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढ़ोके ने बताया कि शुक्रवार को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर की गई जांच पड़ताल कार्यवाही में एक लाख 28हजार बाजार मूल्य की अवैध मदिरा एवं  निर्माण उपयोगी सामग्री जप्त की गई है।  आबकारी अधिनियमों के तहत चार पंजीबद्ध किए गए हैं।  सहायक सहायक आबकारी अधिकारी श्री ढ़ोके ने बताया कि आज शुक्रवार को कुरवाई विकासखंड के ग्रामों में आबकारी एवं पुलिस विभाग के संयुक्त समन्वय से कार्यवाही संपादित की गई है।ग्राम रूसिया खिरिया बागड़ी नव कुंड में उप निरीक्षक डॉ अर्चना जैन के द्वारा का दबिश देकर आरोपी मधु बाई, रूपा बाई शारदा बाई के कब्जे से कुल 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2000 किलो गुड़ मिश्रित महुआ लांहन जप्त करने की कार्यवाही की गई है। उपरोक्त कार्रवाई में कुरवाई थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र मस्कोले आबकारी उपनिरीक्षक महेश विश्वकर्मा ,पुष्पेंद्र ठाकुर एवं आबकारी आरक्षण तथा होमगार्ड सैनिकों का सराहनीय सहयोग रहा।


उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य हेतु कराया गया पंजीयन, जिले के 6038 किसानों ने कराया पंजीयन


जिले में किसानों द्वारा  समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि तक  जिले की 12 तहसीलों में कुल 6038 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। नोडल अधिकारी एवं  जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में  तहसीलवार हुए पंजीयन तदानुसार  विदिषा में 2342, तहसील नटेरन में 762,  शमशाबाद तहसील में 700,  बासौदा में 633,  गुलाबगंज में 380, ग्यारसपुर में 351, कुरवाई में 255, विदिषा नगर में 251, पठारी में 157, त्यौंदा में 112, तहसील सिरोंज में 58, तथा  लटेरी तहसील में 37 किसानों द्वारा पंजीयन कराया है। बताया गया कि जिलेभर के जिन किसानों द्वारा पंजीयन कराया है उनमें 4840 किसानों द्वारा धान के लिए पंजीयन कराया है, वहीं ज्वार के लिए 1418 किसानों और बाजरा के लिए 14 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया है। 


आरटीओ कार्यालय में भी अब टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा


vidisha news
कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिले में सिंगल और सेकंड डोज से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे इसके लिए से चहूंओर टीकाकरण कार्यक्रम तहत  कार्यों को संपादित किया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में अब परिवहन कर्ताओं पर भी विशेष नजर रखी जा रही है । इसके लिए जिले में नवाचार के तहत अब जिला परिवहन कार्यालय में भी टीकाकरण सत्र का क्रियान्वयन किया जाएगा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए पी सिंह तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा समेत अन्य ने बैठक कर   सर्वसम्मति से निर्णय लिए हैं कि जिले के सभी वाहन चालकों और उनके परिजनों का टीकाकरण कार्य छूट ना जाए इसके लिए सभी वाहन चालकों तथा अन्य उनके सहयोगी को अभी प्रेरित किया जाएगा इसी कड़ी में जिला परिवहन कार्यालय में टीकाकरण सत्र का  आयोजन किया गया है।उपरोक्त बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी श्री डीके शर्मा ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल यूनिट को घर भेज का टीकाकरण कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए आग्रह किया कि ऐसे नागरिक जिनके द्वारा प्रथम डोज का टीकाकरण कराया गया और सेकंड नहीं लगा है तो अवश्य रूप से सत्र स्थल पर आएं इसी प्रकार की अपेक्षा सेकंड डोज से वंचित नागरिकों से भी की गई है। 


विदिशा नगर के दस स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन


मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एपीसी ने बताया कि जिले में सभी आयु वर्ग के निर्धारित नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की गई है आम जनों की सुविधा के लिए मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी टीकाकरण कार्य किया जा रहा है इस हेतु मात्र सूचना प्रेषित करनी होती है प्राप्त सूचना प्राप्ति के उपरांत मोबाइल यूनिट घर पहुंच कर संबंधित वयोवृद्ध अथवा दिव्यांग जनों का टीकाकरण कार्य कर रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि विदिशा शहर में 10 स्थानों पर एक साथ टीकाकरण कार्य किया जा रहा है  टीकाकरण कार्य को संपादित करने वाली भी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रामलीला भवन कार्यालय में कविता विश्वकर्मा -छाया पटेरिया यूपीएचसी  करैया खेड़ा में ज्योति चंदेल -शैलेंद्र लोधी तथा यूपीएससी मोहनगिरी में संध्या एलिया- प्रियांशी ,शासकीय कन्या महाविद्यालय-मे हेमलता सक्सेना- मोनिका गोस्वामी , दिव्यांग पुनर्वास केंद्र - में लक्ष्मी बंसल -अंजली शर्मा ,जय स्तंभ चौक बजरिया- में उर्मिला पंथी- नीतू दांगी,महाराणा प्रताप कॉलेज -मे मीना सक्सेना -दिशा सिंह, होमगार्ड कार्यालय- में उर्मिला वर्मा- आयुषी ,महाराष्ट्र धर्मशाला -मे किरण शर्मा- वर्षा सोलंकी तथापुरानी नगर पालिका बस स्टैंड टीकाकरण सत्र स्थल पर -संतोषी नरवरे- प्रियंका नागलें के द्वारा टीकाकरण कार्य संपन्न किया जायेगा।


बृज स्वीट्स एंड लस्सी केंद्र से सैंपल लिया गया


vidisha-news
फूड सेफ्टी ऑफिसर श्रीमती एडलिन ई पन्‍ना  के द्वारा आज विदिशा निकासा क्षेत्र में स्थित बृज स्वीट्स एंड लस्सी  केंद्र पर पहुंचकर खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया है। जांच दल के द्वारा पैकेट बंद खाद्य सामग्रियों के एक्सपायरी डेट की भी जांच पड़ताल की गई है । जांच दल के द्वारा मिल्क बर्फी सैंपल परीक्षण हेतु संकलित किया गया है।



मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह एक को प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण करेंगे


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह एक नवम्बर को आयोजित किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है। उपरोक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रातः 10-30 बजे ध्वजारोहण करेंगे।  


ग्राम घाटखेड़ी में शिविर का आयोजन हुआ, हितग्राही हुए लाभान्वित


vidisha news
विदिशा विकासखंड के ग्राम घाटखेड़ी, ग्राम पंचायत सायर  आज शिविर का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती राजश्री सिंह ने  हितग्राहियों को लाभान्वित किया तथा ग्रामीण जनों की शिकायतों को सुना है। जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि जिला स्तरीय उक्त शिविर में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए थे। मौके पर 52 आवेदनों का निराकरण किया गया है। शेष 53 लंबित आवेदनो के निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किए जाएंगे और उन्हें समय सीमा में कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।  शिविर स्थल पर सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दो दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और ब्लाइड स्टिक (छड़ी) मौके पर वितरित की गई हैै। इस शिविर में  सहायक कलेक्टर श्री अनिल राठौर, एसडीएम श्री गोपाल वर्मा, डीएफओ श्री राजवीर सिंह, विदिशा जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ श्री पीके मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि मिर्जापुर धतूरिया के पास सड़क दुर्घटना में प्रकाश पुत्र बाबूलाल सोनी की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मीराबाई सोनी, निवासी हवेली के पीछे किले अन्दर विदिशा को 25 हजार रूपए तथा सड़क दुर्घटना में दो घायलों को क्रमशः साढे बारह-साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। राजपूत कालोनी विदिशा के मनीष पुत्र तेज सिंह अहिरवार तथा बिजली कालोनी गोविन्द पुरा मकान नम्बर ई 63 भोपाल में निवासरत कमलेश पुत्र कंछेदी विश्वकर्मा को आर्थिक मदद जारी की गई है।

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन


त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन किया गया है। समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ तथा अपर कलेक्टर को सदस्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन को पदेन सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी का गठन जिले के सभी जनपद पंचायतों के क्षेत्रांतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: