सवा लाख से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा व सामग्री जप्त
उपार्जन के लिए समर्थन मूल्य हेतु कराया गया पंजीयन, जिले के 6038 किसानों ने कराया पंजीयन
जिले में किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि तक जिले की 12 तहसीलों में कुल 6038 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। नोडल अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि जिले में तहसीलवार हुए पंजीयन तदानुसार विदिषा में 2342, तहसील नटेरन में 762, शमशाबाद तहसील में 700, बासौदा में 633, गुलाबगंज में 380, ग्यारसपुर में 351, कुरवाई में 255, विदिषा नगर में 251, पठारी में 157, त्यौंदा में 112, तहसील सिरोंज में 58, तथा लटेरी तहसील में 37 किसानों द्वारा पंजीयन कराया है। बताया गया कि जिलेभर के जिन किसानों द्वारा पंजीयन कराया है उनमें 4840 किसानों द्वारा धान के लिए पंजीयन कराया है, वहीं ज्वार के लिए 1418 किसानों और बाजरा के लिए 14 किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया है।
आरटीओ कार्यालय में भी अब टीकाकरण सत्र का आयोजन होगा
विदिशा नगर के दस स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एपीसी ने बताया कि जिले में सभी आयु वर्ग के निर्धारित नागरिकों से टीकाकरण कराने की अपील की गई है आम जनों की सुविधा के लिए मोबाइल यूनिट के माध्यम से भी टीकाकरण कार्य किया जा रहा है इस हेतु मात्र सूचना प्रेषित करनी होती है प्राप्त सूचना प्राप्ति के उपरांत मोबाइल यूनिट घर पहुंच कर संबंधित वयोवृद्ध अथवा दिव्यांग जनों का टीकाकरण कार्य कर रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि विदिशा शहर में 10 स्थानों पर एक साथ टीकाकरण कार्य किया जा रहा है टीकाकरण कार्य को संपादित करने वाली भी की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रामलीला भवन कार्यालय में कविता विश्वकर्मा -छाया पटेरिया यूपीएचसी करैया खेड़ा में ज्योति चंदेल -शैलेंद्र लोधी तथा यूपीएससी मोहनगिरी में संध्या एलिया- प्रियांशी ,शासकीय कन्या महाविद्यालय-मे हेमलता सक्सेना- मोनिका गोस्वामी , दिव्यांग पुनर्वास केंद्र - में लक्ष्मी बंसल -अंजली शर्मा ,जय स्तंभ चौक बजरिया- में उर्मिला पंथी- नीतू दांगी,महाराणा प्रताप कॉलेज -मे मीना सक्सेना -दिशा सिंह, होमगार्ड कार्यालय- में उर्मिला वर्मा- आयुषी ,महाराष्ट्र धर्मशाला -मे किरण शर्मा- वर्षा सोलंकी तथापुरानी नगर पालिका बस स्टैंड टीकाकरण सत्र स्थल पर -संतोषी नरवरे- प्रियंका नागलें के द्वारा टीकाकरण कार्य संपन्न किया जायेगा।
बृज स्वीट्स एंड लस्सी केंद्र से सैंपल लिया गया
मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह एक को प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण करेंगे
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह एक नवम्बर को आयोजित किया गया है। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के चिकित्सा, शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया है। उपरोक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रातः 10-30 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
ग्राम घाटखेड़ी में शिविर का आयोजन हुआ, हितग्राही हुए लाभान्वित
हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने हिट एण्ड रन के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि मिर्जापुर धतूरिया के पास सड़क दुर्घटना में प्रकाश पुत्र बाबूलाल सोनी की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती मीराबाई सोनी, निवासी हवेली के पीछे किले अन्दर विदिशा को 25 हजार रूपए तथा सड़क दुर्घटना में दो घायलों को क्रमशः साढे बारह-साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। राजपूत कालोनी विदिशा के मनीष पुत्र तेज सिंह अहिरवार तथा बिजली कालोनी गोविन्द पुरा मकान नम्बर ई 63 भोपाल में निवासरत कमलेश पुत्र कंछेदी विश्वकर्मा को आर्थिक मदद जारी की गई है।
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन किया गया है। समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ तथा अपर कलेक्टर को सदस्य एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन को पदेन सदस्य नियुक्त किया गया है। उक्त जिला स्तरीय स्टैडिंग कमेटी का गठन जिले के सभी जनपद पंचायतों के क्षेत्रांतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें