रैगांव में महिलाओं के अपमान को लेकर भाजपा, महिला मोर्चा ने कैडिंल जलाकर जताया आक्रोश
मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग फुटबाल प्रतियोगिता तीसरा चरण, रोमांचक मैच में नीमच को 0-1 से हराकर फाइनल की रेस में सबसे आगे
इधर रतलाम ने बालाघाट को 1-0 से दी शिकस्त
वही शुक्रवार को एक अन्य मुकाबला रतलाम और बालाघाट के मध्य खेला गया। इस मैच में सुपर लीग मुकाबले में अभी तक जीत हासिल नहीं करने वाली बालाघाट की टीम ने जीत के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन रतलाम के दिग्गज खिलाड़ी विदेश युवरंग ने मैच के 30 वें मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इस मैच में दोनों ही टीम आखिरी समय तक एक दूसरे पर भारी रही, लेकिन अंत में रतलाम ने बालाघाट पर पर 1-0 से जीत हासिल कर तीन पाइंट हासिल किए है। दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच रतलाम के जर्सी नंबर 12 विदेश युवरंग को दिया एआईएफएफ इंडियन फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन गौतमकार, जिला उपाध्यक्ष सुदीप व्यास, मनोज दीक्षित मामा ने मैन ऑफ द मैच दिया साथ ही सीहोर टीम ने जबरदस्त नीमच की टीम को मात दी। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, चेयरमैन अखिलेश राय, शशांक सक्सेना, कमलेश अग्रवाल, मोहन चौरसिया, हिमांशु राय, विनोद जैन, कल्ली भाई, जयराम बिन्नू एवं खेल संघ ने सीहोर की जीत पर हर्ष व्यक्त किया। शुक्रवार को मैच के निर्णायक ज्योति गौर, अतुल तिवारी, सदानंद ठाकुर, मोहम्मद रईस अहमद, मनोहर इक्वल कुरैशी, नजीर खान, रोशन पाठक आदि शामिल थे।
कार्यालय के सामने पूर्व नपाध्यक्ष राय के नेतृत्व में किया गया था प्रदर्शन, पटवारी व राजस्व निरीक्षक करेंगे आवास योजना हितग्राहियों का सत्यापन
- एसडीएम ब्रजेश सक्सेना ने हित्राहियों के सत्यापन के लिए जारी किए निर्देश, शहर के 2360 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने राय का किया आभार व्यक्त
इस तरह किया जाएगा सत्यापन
राजस्व विभाग से पटवारी और नगर पालिका से सहायक राजस्व निरीक्षकों के दल शहर के सभी 35 वार्डो में पहुंचेंगे। हितग्राहियों का सत्यापन प्रोर्फामा में दर्शित नियमनुसार किया जाएगा। जिस के तहत हितग्राही के पास मकान बनाने के लिए स्वयं की जमीन होना चािहए। प्लाट का अनुबंध पत्र नजूल की शीट विक्रय पत्र विक्रय नामा, बटवारा आदि स्वामित्व संबंधि प्रमाण देखे जाएंगे। यह भी देखा जाएगा की हितग्राही का अन्य किसीर स्थान पर पक्का मकान नर्मित तो नही है। पूर्ण पक्के मकान वाले आदेवक अपात्र माने जाएंगे। सत्यापनकर्ताओं को आगामी 1 नवंबर तक अनिवार्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा।
भगवान गणेश और कार्तिकेय की बाल लीलाओं का वर्णन, रंगत, संगत और मेहनत का असर जीवन पर पड़ता है-भागवत भूषण प्रदीप मिश्रा
भगवान की कथा सबसे महत्वपूर्ण है
भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि उम्र अधिक होने से कुछ नहीं होता है, भगवान की कथा हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हमारा जीवन भगवान की भक्ति में लगा रहे यह मायने रखता है। देवताओं को भी दुर्लभ गंगा के तट पर श्रृंगी ऋ षि द्वारा श्रापित राजा परीक्षित को भागवत की कथा सुखदेव महामुनी सुना रहे थे। उस समय देवता उपस्थित हुए और कहा कि महामुनी आप राजा परीक्षित को अमर करना चाहते हैं तो हमारे पास भी अमृत कलश है। उसे आप राजा परीक्षित को पिला दीजिए और मुझे भागवत कथा का अमृत दीजिए। सुखदेव जी ने कहा भागवत कथा के सामने आपका अमृत वचन इसका निर्णय किया जाए तराजू मंगाया गया एक तरफ अमृत कलश एक तरफ श्रीमद् भागवत तो भागवत के सामने अमृत कलश बहुत हल्का पड़ गया। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को भगवान श्री गणेश के विवाह उत्सव का वर्णन किया जाएगा। महापुराण का प्रसारण दोपहर दो बजे से पांच बजे तक किया जाता है। शुक्रवार को भगवान गणेश और कार्तिकेय की झांकी सजाई गई थी।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप से लेंगे फीडबैक
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जिले में घर-घर सर्वे के माध्यम से लोगो से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए फीडबैक मोबाइल एप द्वारा लिए जा रहे है। साथ ही लगातार आम जनमानस के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए फीडबैक दर्ज कराने अभियान चलाया जा रहा है। जिले के समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां कर ग्रामीणजनों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु प्रेरित करना, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से ग्रामीणजनों को स्वच्छता के महत्व को प्रसारित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वच्छता की रेकिंग किया जाना है। जिसमें नागरिक प्रतिक्रिया 350 अंक तथा ग्राम में प्रदाय सेवा की प्रगति के 350 अंक एवं प्रत्यक्ष अवलोकन के 300 अंक इस प्रकार कुल 1000 अंक निर्धारित किये गये है। सीईओ श्री हर्ष सिंह द्वारा जिले के सभी विभागों से उनके विभागीय अमले को सक्रिय करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नागरिक प्रतिक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश दिये है।
नगर के विकास को लेकर कलेक्टर श्री ठाकुर और विधायक श्री राय ने किया भ्रमण
आबकारी विभाग की टीम ने किया शराब दुकान का निरीक्षण, मदिरा गुणवत्ता जांच कराने लिए सैम्पल
जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के द्वारा देशी मदिरा भंडारगृह सीहोर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मदिरा के 90 एमएल स्कंध तथा होलोग्राम की जांच की गई। मदिरा की गुणवत्ता की जांच प्रयोगशाला में कराने के लिए सैम्पल लिए गए। भंडारगृह के अभिलेखों का परीक्षण कर विधिवत संधारण के सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए। आबकारी टीम द्वारा इछावर की देशी व विदेशी शराब दुकान का भी निरीक्षण किया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अमिताभ जैन, आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री शारदा कारोलिया, मुख्य आबकारी आरक्षक श्री विजय शर्मा, नगर सैनिक दिलीप राजपूत उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य का वरदान आयुष्मान-5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार
आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश योजना के तहत अलग-अलग बीमारियों के नि:शुल्क इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों को चिह्नित और संबद्ध किया गया है। अस्पताल में इलाज कराने जाएं तो आयुष्मान के तहत वहां उपलब्ध मुफ्त उपचार के बारे में जानकारी अवश्य लें। हेल्पलाइन नम्बर 18002332085/14555 पर कॉल कर सकते है। जिले के आयुष्मान_भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों की सूची जानने के लिए अपनाएं ये प्रक्रिया । https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew पर क्लिक करें। State कॉलम में Madhya Pradesh और District कॉलम में अपने जिले का चयन करें। Hospital Type कॉलम में सरकारी/निजी अस्पताल श्रेणी का चयन करें या इसे खाली छोड़ दें। Speciality कॉलम में यदि बीमारी श्रेणी का पता हो तो दर्ज करें अन्यथा खाली छोड़ें। Hospital Name का कॉलम खाली छोड़ें और Empanelment Type कॉलम में PMJAY का चयन करें। नीचे दिए रिक्त स्थान में Captcha Code डालें और Search बटन पर क्लिक करें।
30 एवं 31 अक्टू्बर को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे, ऑनलाइन भुगतान सुविधा का लाभ उठाएं, रूपए 20 तक की छूट पाएं
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 30 अक्टूबर (शनिवार)एवं 31 अक्टूकबर (रविवार)को विद्युत बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in (नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट आदि) फोन पे, अमेजान पे, गूगल पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिले में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।
शनिवार को भी खुले रहेंगे समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय
जिला पंजीयक भोपाल ने बताया कि भोपाल जिले के सभी उप पंजीयक कार्यालय शनिवार 30 अक्टूबर को क्रियाशील रहेंगे अर्थात संपत्ति की रजिस्ट्री संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्यप्रदेश द्वारा जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के दृष्टिगत 30 अक्टूबर शनिवार को समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय, पंजीयन एवं शासकीय कार्य हेतु खोले जाने के आदेश दिए गए हैं।
पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च, 2020 से महामारी समाप्त होने तक 18 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिन्होने अपने माता-पिता दोनों, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खो दिया है उनके कल्याण, स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की देखभाल, शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के उद्देश्य से तथा 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने हेतु पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना प्रारंभ की गई है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा माता पिता, दत्तक माता पिता, वैद्य अभिभावक, एकल माता या पिता (जिनमें से किसी एक की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है) शेष एक माता या पिता की मृत्यु 11 मार्च 2020 से 31 दिसम्बर 2021 तक की अवधि में हुई है। माता-पिता दोनों या अंतिम उत्तरजीवी माता-पिता या दोनों दत्तक माता-पिता या एकल विधिक संरक्षक की कोविड-19 महामारी के कारण मृत्यु हो गई है। ऐसे बच्चे योजना अंतर्गत पात्र होंगे। बच्चे के माता तथा पिता दोनो की मृत्यु होने की स्थिति में ही बच्चा पात्र होगा। बच्चे की उम्र माता पिता की मृत्यु दिनांक (जिसकी भी मृत्यु बाद में होती है) को 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों के चिन्हांकन की कार्यवाही महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के माध्यम से की जा रही है। जिले के पात्र बालकों की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कलेक्टर कार्यालय में सम्पर्क कर दे सकते हैं।
28 फरवरी तक कम्पाउंडिंग प्रकरणों में मिलेगी 20 प्रतिशत की छूट
राज्य शासन द्वारा नगरीय निकायों में 28 फरवरी, 2022 तक कम्पाउंडिंग (प्रशमन) प्रकरणों में शुल्क पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। भवन अनुज्ञा से अतिरिक्त निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के बगैर निर्माण के कम्पाउंडिंग के लिये सीमा 10 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत की गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने बताया कि भवन अनुज्ञा के बिना निर्माण एवं भवन अनुज्ञा के विरुद्ध अधिक निर्माण के प्रशमन के लिये संचालनालय, नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास के माध्यम से भवन अनुज्ञा के लिये संचालित ऑनलाइन सिस्टम एबीपीएएस (ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम) में प्रकरणों के ऑनलाइन प्रशमन एवं ऑनलाइन शुल्क प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। समस्त निकायों को निर्देशित भी किया जा चुका है कि प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण ऑनलाइन एबीपीएएस के माध्यम से ही किया जाना अनिवार्य है। विभाग ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए है कि अपने जिले के सभी नगरीय निकायों में अभियान चलाकर अधिक से अधिक प्रकरणों का प्रशमन कराया जाना सुनिश्चित करें। जिले में इसका सघन प्रचार-प्रसार भी करायें। साथ ही नगरीय निकायों में कैम्प लगाकर भी प्रशमन के प्रकरणों का निराकरण करवायें। इससे राज्य सरकार द्वारा दी जा रही छूट से अधिक से अधिक नागरिक लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही नागरिक अपने भवन के अवैध निर्माण को वैध कराने की कार्यवाही भी करा सकेंगे।
लंबित पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश
जिले में शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करने के संबंध सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु व्यक्तिगत रूचि लेकर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्ति के छः माह पूर्व ही पेंशन प्रकरण तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि को "राष्ट्रीय एकता दिवस" के रूप में मनाया जाता है। भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और निर्वाचन वाले जिलो को छोड़कर सभी जिला मुख्यालय पर 'राष्ट्रीय एकता' की शपथ दिलाई जाएगी। एकता, अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस, वर्दीधारी बलों और अन्य एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर को मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा। उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग श्री डी.के. नागेंद्र ने बताया कि भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम और सभी जिलों के कार्यक्रम में साइकिल और मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम का प्रसारण वेबकास्ट पर किया जाएगा, जिससे सभी आमजन कार्यक्रम को देख सकेंगे। इससे राष्ट्रीय एकता और 'आजादी का अमृत महोत्सव' के संदेश को पूरे देश में प्रसारित करने में मदद मिलेगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा "राष्ट्रीय एकता दिवस" मनाए जाने के संबंध में यह निर्देश संबंधित संभाग आयुक्त और जिलों के कलेक्टर को दिए गए हैं।
किसान भाई परेशान न हो, खाद उपलब्ध कराई जाएगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान
- प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुँचेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार डी.ए.पी., यूरिया, एन.पी.के. की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी, किसान भाई परेशान न हों। खाद की कमी की मानसिकता छोड़ें, चिंता न करें, समय-समय पर आवश्यक मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी। प्रदेश के विभिन्न स्थान पर 32 अतिरिक्त रैक 30 अक्टूबर तक पहुँचेंगे। यह यूरिया किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। नवम्बर में खाद की आपूर्ति के लिए भारत सरकार से चर्चा की है। प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार हमें खाद निश्चित रूप से मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास पर प्रदेश में खाद की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर के अंत तक 3 लाख 48 हजार मीट्रिक टन यूरिया किसान भाई-बहनों द्वारा उठाया गया था। इस साल 3 लाख 18 हजार मीट्रिक टन उठा लिया गया है। बाकी शेष बची मात्रा भी इस माह के अंत तक उपलब्ध करा दी जाएगी। गत वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक 2 लाख 78 हजार मीट्रिक टन डीएपी किसान द्वारा खरीदा गया था। इस साल 2 लाख 31 हजार मीट्रिक टन डीएपी किसान भाई-बहन खरीद चुके हैं और बची हुई शेष मात्रा भी उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि एन.पी.के. भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसान भाइयों से आवश्यकता पड़ने पर एन.पी.के. और सुपर फास्फेट का उपयोग करने की अपील भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिलों में किसी भी स्थिति में खाद की कालाबाजारी न हो तथा न्यायपूर्ण वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में खाद की आपूर्ति के संबंध में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मांडविया से फोन पर चर्चा की।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवंबर को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के लोकव्यापीकरण
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवंबर मनाये जाने को एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है। इस परिप्रेक्ष्य में जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है। जिला स्तरीय पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजन किए जाएंगे जिसमें प्रमुखत आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी अभियान पर केन्द्रित गायनए वादन नृत्य वादण्विवाद प्रतियोगिता मैराथन दौड़ रैली प्रभात फेरी इत्यादि के आयोजन किए जाएंगे। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सभी अधिकारियों को म.प्र.स्थापना दिवस मनाने के संबंध में जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चत करने के निर्देश दिए। किसी प्रमुख स्थान पर बड़ी स्क्रीन लगाकर सायंकालीन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण का आम जनता को दिखाने का प्रबंध भी किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर स्थित प्रमुख शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों पर 01 नवम्बर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। राज्य शासन के समस्त प्रमुख भवनों पर प्रकाश व्यवस्था करने की संबंधित कार्यालय प्रमुख की रहेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियोंए गणमान्य नागरिकों उद्योगपतियों व्यवसायियों समाजसेवियों धर्मगुरूओं स्वयंसेवी संस्थाओं हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयो एवं महाविद्यालयीन छात्र -छत्राओं शासकीय अधिकारी कर्मचारियों जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उप निर्वाचन वाले जिलेए जिनमें आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हैए उन जिलों में जिला मुख्यालय पर स्थित प्रमुख शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों पर 01 नवंबर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे सभी कार्यक्रमों में कोविङ-19 गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप से लेंगे फीडबैक
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जिले में घर-घर सर्वे के माध्यम से लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए फीडबैक मोबाइल एप द्वारा लिए जा रहे है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हर्ष सिंह ने सभी नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए फीडबैक दर्ज कराने अपनी सहभागिता और सहयोग के साथ सभी विभागों से उनके विभागीय अमले को सक्रिय करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नागरिक प्रतिक्रिया मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश दिए। जिले के समस्त विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रेरित करना, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को प्रसारित किया जा रहा है। स्वच्छता की रैंकिंग किया जाना है। स्वच्छता रेंकिंग में नागरिकों की प्रतिक्रिया 350 अंक तथा ग्राम में प्रदाय सेवा की प्रगति के लिए 350 अंक एवं प्रत्यक्ष अवलोकन के 300 अंक इस प्रकार 1000 अंक निर्धारित किये गये है।
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश निर्माण अंतर्गत रोजगार मेला
विकृति बचाओं शिविर में 14 व्यक्तियों की जांच कर किया उपचार
जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य
पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 584 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 132, श्यामपुर से 130, नसरूल्लागंज 39, आष्टा से 204, बुधनी से 43 तथा इछावर से 36 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 287028 हैं। जिनमें से 275235 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 602 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1580 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें