बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में इन दिनों बारहवीं प्री-बोर्ड की परीक्षा चल रही है लेकिन इसमें परीक्षार्थी सवालों के अजब-गजब जवाब दे रहे हैं. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में एक परीक्षार्थी ने जहां बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपना पिता बता दिया तो मां के नाम की जगह पर हीरोइन प्रियंका चोपड़ा लिख दिया. वहीं, दूसरी परीक्षार्थी ने इतिहास के सवाल के जवाब में अपनी बेवफाई की कहानी लिख दी. राम लखन सिंह यादव कॉलेज,बेतिया के परीक्षार्थियों से इतिहास के सवाल पूछे गये थे.परीक्षार्थी शिवशंकर कुमार ने सवाल में पूछा गया कि पुरातत्व से आप क्या समझते हैं. इसके जवाब में उसने लिखा, 'मेरे मास्टर नहीं पढ़ाये हैं. हम पुरातत्व से कुछ नहीं समझते.' इतना ही नहीं इस छात्र ने आंसर शीट में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपना पिता और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा को अपनी मां बताया है. इसने विषय में इतिहास लिखा और कुछ सवालों के जवाब के रूप में अटपटी बातों को लिखा है. हालांकि, रोल नंबर वाली जगह को इसने खाली छोड़ दिया है. इसका दूसरा सवाल था मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिये. जिसके जवाब में उस छात्र ने लिखा, 'मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी और कपड़ा फीचती थी.' इसका तीसरा सवाल था अकबर ने जाजिया कर क्यों समाप्त कर दिया? जिसके जवाब में शिवशंकर ने लिखा 'अकबर की गलफ्रेंड का नाम रजिया था.रजिया से अकबर बहुत प्यार करता था.इस लिए रजिया के कहने पर जजिया कर हटा दिया.' कॉलेज के एक और छात्र आदित्य कुमार की भी उत्तर पुस्तिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें माता का नाम रानी देवी और पिता का नाम अमरेंद्र कुशवाहा लिखा हुआ है. इसी महीने 20 अक्टूबर का डेट भी लिखा हुआ है. साथ ही रोल नंबर 170 बताया है. विषय के कॉलम में इसने बिजनेस स्टडीज लिखा है. वायरल हो रही दूसरी कॉपी आदित्य कुमार नाम के परीक्षार्थी की है जिसका रोल नंबर 170 है. आदित्य ने बिजनेस स्टडीज विषय में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में अपनी बेवफाई की कहानी लिख दी. यह परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. इस बारे में रामल खन सिंह यादव कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश्वर प्रसाद यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
रविवार, 24 अक्टूबर 2021

बिहार : जब परीक्षार्थी ने बॉलीवुड एक्टर को पिता और माता बनाया
Tags
# बिहार
Share This
Newer Article
श्रीलंका ने बंगलादेश को पांच विकेट से पराजित किया
Older Article
अब आत्महत्या नहीं कर रहे हैं किसान : योगी
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025पटना : महिला सशक्तिकरण की नई पहल: नवाचार और कौशल विकास से आत्मनिर्भरता की ओर
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें