बिहार : जब परीक्षार्थी ने बॉलीवुड एक्टर को पिता और माता बनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 अक्तूबर 2021

बिहार : जब परीक्षार्थी ने बॉलीवुड एक्टर को पिता और माता बनाया

bihar-student-make-bollywood-actor-parents
बेतिया. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में इन दिनों बारहवीं प्री-बोर्ड की परीक्षा चल रही है लेकिन इसमें परीक्षार्थी सवालों के अजब-गजब जवाब दे रहे हैं. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया (Bettiah) में एक परीक्षार्थी ने जहां बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपना पिता बता दिया तो मां के नाम की जगह पर हीरोइन प्रियंका चोपड़ा लिख दिया. वहीं, दूसरी परीक्षार्थी ने इतिहास के सवाल के जवाब में अपनी बेवफाई की कहानी लिख दी. राम लखन सिंह यादव कॉलेज,बेतिया के परीक्षार्थियों से इतिहास के सवाल पूछे गये थे.परीक्षार्थी शिवशंकर कुमार ने सवाल में पूछा गया कि पुरातत्व से आप क्या समझते हैं. इसके जवाब में उसने लिखा, 'मेरे मास्टर नहीं पढ़ाये हैं. हम पुरातत्व से कुछ नहीं समझते.' इतना ही नहीं इस छात्र ने आंसर शीट में बॉलीवुड एक्टर सनी देओल को अपना पिता और हीरोइन प्रियंका चोपड़ा को अपनी मां बताया है. इसने विषय में इतिहास लिखा और कुछ सवालों के जवाब के रूप में अटपटी बातों को लिखा है. हालांकि, रोल नंबर वाली जगह को इसने खाली छोड़ दिया है. इसका दूसरा सवाल था मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिये. जिसके जवाब में उस छात्र ने लिखा, 'मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी और कपड़ा फीचती थी.' इसका तीसरा सवाल था अकबर ने जाजिया कर क्यों समाप्त कर दिया? जिसके जवाब में शिवशंकर ने लिखा 'अकबर की गलफ्रेंड का नाम रजिया था.रजिया से अकबर बहुत प्यार करता था.इस लिए रजिया के कहने पर जजिया कर हटा दिया.' कॉलेज के एक और छात्र आदित्य कुमार की भी उत्तर पुस्तिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें माता का नाम रानी देवी और पिता का नाम अमरेंद्र कुशवाहा लिखा हुआ है. इसी महीने 20 अक्टूबर का डेट भी लिखा हुआ है. साथ ही रोल नंबर 170 बताया है. विषय के कॉलम में इसने बिजनेस स्टडीज लिखा है. वायरल हो रही दूसरी कॉपी आदित्य कुमार नाम के परीक्षार्थी की है जिसका रोल नंबर 170 है. आदित्य ने बिजनेस स्टडीज विषय में पूछे गए प्रश्नों के जवाब में अपनी बेवफाई की कहानी लिख दी. यह परीक्षा 20 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. इस बारे में रामल खन सिंह यादव कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश्वर प्रसाद यादव से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.

कोई टिप्पणी नहीं: