भाजपा छठ पूजा को लेकर राजनीति कर रही है : आप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

भाजपा छठ पूजा को लेकर राजनीति कर रही है : आप

bjp-politics-on-chhath-aap
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर, आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के छठ पूजा को भव्य तरीके से मनाने के कदम की सोमवार को आलोचना की और उस पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। आप ने कहा कि भाजपा को यह समझना चाहिए कि सार्वजनिक स्थानों पर त्योहार मनाने से कोविड-19 फैल सकता है। आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा की दिल्ली इकाई की घोषणा को “दुर्भाग्यपूर्ण” करार दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस संक्रमण फैले बिना छठ पूजा मनाने के विकल्पों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर रही है। इससे पहले दिन में, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने घोषणा की कि छठ पूजा भव्य तरीके से मनाई जाएगी और पार्टी द्वारा शासित नगर निगम इसकी व्यवस्था करेंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने पिछले सप्ताह एक आदेश में कोविड-19 स्थिति को देखते हुए नदी के किनारे, जल निकायों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा समारोह पर रोक लगा दी थी। छठ पूजा मनाये जाने पर भाजपा की दिल्ली इकाई की घोषणा के संबंध में पूछे जाने पर आप के प्रवक्ता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ भाजपा नेताओं की यही समस्या है। जब भी धर्म के नाम पर राजनीति करने का मौका मिलता है तो वे इससे चूकते नहीं हैं। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार विशेषज्ञों के साथ इस संबंध में चर्चा कर रही है कि लोगों की आस्था को कैसे कायम रखा जाए और उन्हें यह भी लगे कि छठ का त्योहार मनाया जा रहा है और कोरोना वायरस का प्रसार भी नहीं हुआ है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: