बेतिया. पश्चिम चंपारण जिला में है चनपटिया प्रखंड।चनपटिया प्रखंड में है जिला परिषद के तीन सीट।जिला परिषद के सदस्य 30 से जगरनाथ प्रसाद यादव 4829, जिला परिषद के सदस्य 31 से आरज़ू प्रवीन 8179 और जिला परिषद के सदस्य 32 से अजय कुमार 4180 मतों से विजयी घोषित हुए. नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस. कुमार ने बताया कि चनपटिया में क्लिनिक खोला गया है.यहां पर नवजात शिशु की जांच होगी.इस क्लिनिक में आधुनिक उपकरण है.आज इसका उद्घाटन किया गया है.चनपटिया प्रखंड के जिला परिषद की सदस्या आरज़ू प्रवीन के पति और जिला पार्षद के प्रतिनिधि नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू के करकमलों के द्वारा उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर चनपटिया प्रखंड के जिला परिषद की सदस्या आरज़ू प्रवीन के पति और जिला पार्षद के प्रतिनिधि नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू ने कहा कि सर्वप्रथम चनपटिया प्रखंड के सुधि मतदाताओं को धन्यवाद रहे हैं कि चनपटिया प्रखंड के तीन जिला परिषद के महिला आरक्षित सीट 30 से मेरी पत्नी आरज़ू प्रवीन को भारी मत से विजयी बनाने का काम किया है.इसमें बहुसंख्यक और अल्पसंख्यकों का योगदान उल्लेखनीय है.जिला पार्षद आरज़ू प्रवीन और उनके पति और जिला पार्षद के प्रतिनिधि नसीम अहमद उर्फ पिंटू बाबू के द्वारा कहा गया कि जो वोट दिये हैं अथवा न दिये है, उन सभी लोगों के लिये द्वार खुला रहेगा.सभी लोगों का काम होगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में शपथ ग्रहण होगा. इस अवसर पर पवन राज,नरेंद्र सिंह,शंकर राज,एस.एन.तिवारी आदि उपस्थित थे.
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021
बिहार : जिला पार्षद के प्रतिनिधि द्वारा क्लिनिक का उद्घाटन हुआ
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें