बिहार : भाजपा के फासीवादी हमले को मजबूत कम्युनिस्ट संगठन ही पीछे धकेलगा : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

बिहार : भाजपा के फासीवादी हमले को मजबूत कम्युनिस्ट संगठन ही पीछे धकेलगा : माले

  • जिला सचिवों की बैठक में सदस्यता डेढ़ लाख तक पहुंचाने का निर्णय.

left-will-protest-against-modi-government
पटना 18 अक्टूबर, आज जगतनारायण रोड स्थित माले राज्य कार्यालय में पार्टी के सभी जिला सचिवों व संयोजकों की बैठक हुई. बैठक मंे मुख्य रूप से राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरा के सदस्य अमर, धीरेन्द्र झा, मीना तिवारी, विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता व अन्य साथी उपस्थित हुए. बैठक में पार्टी सदस्यता को डेढ़ लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य लिया गया. इन नेताओं के अलावा भोजपुर जिला सचिव जवाहर लाल सिंह, सिवान जिला सचिव हंसनाथ राम, जहानाबाद जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, गोपालगंज के इंद्रजीत चैरसिया, पटना महानगर के अभ्युदय, बक्सर के नवीन कुमार, अरवल के जितेन्द्र यादव, गया के निरंजन कुमार, दरभंगा के वैद्यानाथ यादव आदि उपस्थित थे. माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि यह बैठक पार्टी के संगठन को मजबूत तथा उसके विस्तार के एजेंडे पर आयोजित था. बैठक में जोनल प्रभारी भी उपस्थित हुए. हमारी स्पष्ट समझदारी है कि देश में बढ़ते फासीवादी हमले को रोकने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के संगठन को और मजबूत व धारदार होना होगा तथा साथ ही साथ इसका विस्तार भी करना होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी पार्टी के अभी लगभग एक लाख सदस्य हैं. हमारी पार्टी में हर साल सदस्यों का नवीकरण किया जाता है. इस बार तय समय के भीतर इस नवीकरण के कार्य को पूरा कर लेना है. साथ ही, अतिरिक्त 50 हजार नए सदस्यों की भर्ती करनी है. सदस्यता नवीकरण/भर्ती का लक्ष्य पूरा करने के लिए 18 अक्टूबर से 18 दिसम्बर 21 तक दो महीने का अभियान चलाने का फैसला लिया गया. अभियान के दौरान पूरी पार्टी कतारों के लिए यह प्राथमिक कार्य होगा और सभी साथी इसे पूरा करने में लगेंगे. पार्टी ब्रांच और लोकल कमिटी को सक्रिय करने के अलावा इस अभियान को गति देने के लिए एक से ज्यादा पंचायतों के आधार पर सक्षम टीमों का गठन किया जाएगा. इन सदस्यों को कम्युनिस्ट विचारों से लैस करने व उनके शिक्षण-प्रशिक्षण पर भी बातचीत हुई. बैठक मे जनसंगठनों की सदस्यता के विस्तार पर भी बात हुई.

कोई टिप्पणी नहीं: