बिहार : पटना में खुला एफएम रेडियो अड्डा, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021

बिहार : पटना में खुला एफएम रेडियो अड्डा,

  • बिहार का पहले रेडियो जॉकी ट्रेनिंग संस्थान की भी हुई शुरुआत

redio-adda-patna
पटना। बिहार की राजधानी पटना के राजा बाजार इलाके में पिलर नंबर 60 के पास लल्ली क्रिएशन कैंपस में श्री महेश चंद्रा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में देश के ख्याति प्राप्त एफएम रेडियो एफएम रेडियो अड्डा का शुभारंभ किया गया उद्घाटन समारोह में प्रख्यात चिकित्सक डॉ प्रभात रंजन निदेशक डॉ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर, अविनाश कुमार एडीशनल डायरेक्टर सूचना जनसंपर्क विभाग, अनिल कुमार जीएडी,बिहार सरकार सतीश तिवारी क्रिएटिव डायरेक्टर आरजे दिलीप सिंह आरजे जेनिफर महेश चंद्र फिल्म्स की प्रमुख साधना सिंह उपस्थित थी। इस अवसर पर रेडियो अड्डा के आरजे दिलीप सिंह ने बताया की रेडियो अड्डा बिहार में पहली बार ट्रेनिंग व इंटर्नशिप की सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है और नया डिजिटल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आएगा नए गायकों को लांच किया जाएगा तथा उनके गाने की प्रमोशन की भी सुविधा होगी अभी तक एफएम रेडियो सुनाई देता था लेकिन रेडियो अड्डा दिखाई देगा उन्होंने बताया कि उनके ट्रेनिंग एंड इंटर्नशिप मॉड्यूल में डायरेक्शन प्रोडक्शन क्रिएटिव राइटिंग स्क्रिप्ट राइटिंग फॉर पैकेजिंग लाइव शो रिकॉर्डिंग स्क्रीन सॉफ्टवेयर ट्रेंनिंग पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ड्यूरिंग एलिवेशन रिकॉर्डिंग ऑडियो टेस्ट सुविधा भी प्रदान की जाएगी उन्होंने बताया कि अभी रेडियो अड्डा रिकॉर्डेड कार्यक्रम संचालित करेगा आने वाले दो महीने के बाद ऑनएयर हो जाएगा इस अवसर पर साधना सिंह ने कहा कि रेडियो अड्डा बिहार के युवा युवतियों को मीडिया के सेक्टर में रोजगार के लिए ट्रेनिंग व प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगा। बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें उचित मंच नहीं मिल पाता ना ही उचित प्रशिक्षण इस कारण से भटकाव के शिकार हो जाते हैं। आगत अतिथियों का स्वागत आरजे जेनिफर ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: