विजय सिंह, लाइव आर्यावर्त ,रांची , 29 अक्टूबर, पुलिस न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध होती है और कोरोना संक्रमण काल में पुलिस का मानवीय चेहरा भी समाज के सामने उजागर हुआ है। आज रांची के टाटीसिलवे परेड मैदान में झारखण्ड सशस्त्र पुलिस बल ( जैप ) के प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों और वितन्तु परिचालकों के पासिंग आउट समारोह में प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उक्त बातें कहीं। श्री सोरेन ने परेड में 166 महिला पुलिसकर्मियों के शामिल होने को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने झारखण्ड सशस्त्र पुलिस बल की कई उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सराहना की। मुख्यमंत्री ने इसके पूर्व शहीद स्मारक में माल्यार्पण करने के पश्चात् पासिंग आउट परेड की सलामी ली और 6 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों ( डीएसपी ) और 482 वितन्तु परिचालकों ( वायरलेस ऑपरेटर ) में से 1 उपाधीक्षक और 21 वितन्तु परिचालकों को प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज कुमार सिन्हा , गृह कारा एवं आपदा विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ,रेल पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह , पुलिस प्रशिक्षण महानिरीक्षक प्रिया दूबे , पुलिस प्रशिक्षण सहायक महानिदेशक संजय लाटकर सहित खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप आदि भी उपस्थित थे।
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021
रांची : प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री ने किया पुरस्कृत
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें