- आमजन को दी मौलिक कर्त्तव्यांे व वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी
प्रतापगढ़/28 अक्टूबर, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पेन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच कार्यक्रम के तहत बारावरदा, मधुरातालाब, धावड़ीफलां, तलायां, हनुमानगढ़ चौराहा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), प्रतापगढ़ श्री शिवप्रसाद तम्बोली द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आमजन को कृषि से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि खेती की उन्नत तकनीक के साथ-साथ खेती के देशी तरीकांे का भी प्रयोग करना चाहिए ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनी रहे तथा उत्पादन की गई फसलों से किसी के शरीर को नुकसान न पहुंचे। इसी संबंध में ग्रामीणों को देशी खाद निर्माण, देशी कीटनाशक निर्माण, खेती की देशी पद्धति तथा जल संचय कर एक से अधिक फसल का उत्पादन एवं संचय किये हुए पानी में सिंघाड़ा उत्पादन, कमल के फूल उगाना तथा मछली पालन की जानकारी प्रदान की गई। आमजन को बीज उपचार(कल्चर) करने के आसान तरीकों से अवगत कराते हुए बताया गया कि गाय के गौमूत्र से बीजोपचार किया जा सकता है। स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्यरत धरियावद रोड़ स्थित बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान की जानकारी भी आमजन को दी गई। संस्थान द्वारा निःशुल्क सिलाई सिखाने, अगरबत्ती बनाना एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाना सिखाया जाता है। इसके माध्यम से अधिक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जुड़कर ग्रामीण एवं आमजन स्वरोजगार से जुड़ सकते हैं और स्वयं की आय में वृद्धि कर सकते हैं। विधिक जानकारियांे के तहत बाल विवाह निषेध, मृत्यु-भोज निषेध, कन्या भ्रूण हत्या निषेध, पीसीपीएनडीटी एक्ट, जन्म-मृत्यु पंजीयन, मोटर व्हीकल अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं विधिक सहायता की जानकारी दी गई। उपस्थित आमजन को संविधान के भाग 4(ए) में वर्णित मौलिक कर्त्तव्यों व वरिष्ठजनों के अधिकारों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें