लोक परंपरा के संरक्षण का प्रयास किया जाए : अखिलेश खंडेलवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

लोक परंपरा के संरक्षण का प्रयास किया जाए : अखिलेश खंडेलवाल

save-traditions
संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत की साधारण सभा ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित आईआईटीटीएम सभागार में संपन्न हुई। साधारण सभा में विगत वर्ष संपन्न हुए कार्यक्रमों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई। साधारण सभा का शुभारंभ प्रदेशअध्यक्ष राजीव वर्मा फिल्म कलाकार, क्षेत्र प्रमुख श्रीपाद जोशी, क्षेत्र संगठन मंत्री प्रमोद झा ने किया। साथ ही संस्कार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री अमीरचंद जी के देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।  होशंगाबाद जिले के संस्कार भारती जिला महामंत्री अखिलेश खंडेलवाल ने कहा कि सांस्कृतिक लोक परंपरा और लोक भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य करूंगा जिससे लोक कलाकारों, कला साधकों एवं साहित्यकारों को मंच मिल सके। इसके लिए अपनी इकाई के माध्यम से भरपूर प्रयास करता रहूंगा। साधारण सभा में होशंगाबाद से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्वालियर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानि, श्रीपाद जोशी क्षेत्र प्रमुख एवं मोतीलाल कुशवाह प्रदेश सह-महामंत्री उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: