दिल्ली सरकार के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव का स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

दिल्ली सरकार के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव का स्वागत

jagdish-yadav-welcomed
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव द्वारा आयोग में सदस्य के रूप में घोषणा के बाद नागरिक अभिनंदन व स्वागत प्रसिद्ध युवा समाजसेवी कमल किशोर ने अपने प्रतिनिधि मंडल में साथ किया। इस मौके पर दिल्ली सरकार के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के चेयरमैन जगदीश यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि की मुझे जो जिम्मेदारी आदरणीय मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने दी है उसका पालन पूरी कर्त्तव्यनिष्ठा के साथ मैं कर रहा हूँ। आज आपके जो सुझाव मैंने पिछड़ा वर्ग की समस्याओं को लेकर लिए हैं उनको मैं पूरा करने का प्रयास करूँगा। मैं अपने जीवन में हमेशा समाज के काम आया हूँ और जब तक जीवन है आम आदमी पार्टी और अपने संवैधानिक दायित्व का पालन करुंगा और पिछड़ा वर्ग की समस्याओं का निवारण करता रहूँगा। इस मौके पर युवा समाजसेवी और नव घोषणा के अनुसार पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कमल किशोर ने कहा कि मुझे हमेशा बड़े भाई और मार्गदर्शक जगदीश यादव जी का हमेशा आशीर्वाद मिलता रहा है। आने वाले समय में समाज और देश के लिए मुझसे जो काम संवैधानिक रूप से होगा उसको पूरा करने का  शत प्रतिशत प्रयास करूँगा। इस मौके पर स्वागतकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल में समाजसेवी बलराज सिंघल,डॉ.सतीश वर्मा,बाबू लाल,वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार निर्भय,जे.पी पहलवान, श्रीमती मीनाक्षी,जय दत्त मिश्रा, सुश्री गजला,मरियम,किशन कुमार,सुभाष सैनी,सोनू कुमार,नरेंद्र कुमार,सुबोध,राजू  समेत अनेक प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: