नई दिल्ली। उत्तम नगर में सिंगल मदर को ध्यान में रखते हुए बच्चियों के लिए हॉस्टल की शुरुआत की गयी है। जिसका मकसद बच्चियों को बेहतर भविष्य देना है। सिंगल मदर के सामने समस्या रहती है कि वह नौकरी करे या अपने बच्चो की देखभाल ऐसी ही समस्याओं का समाधान अब किशोरी होम के रूप में स्पीड संस्था ने निकाला है। जिसके माध्यम से ऐसी बच्चियों को चौबीस घंटे सातों दिन आश्रय की सुविधा के साथ पढाई उपलब्ध करवाई जाएगी। इस मौके पर उदघाटनकर्ता मुख्य अतिथि स्पेशल सेक्रेटरी एवं डायरेक्टर महिला विकास विभाग दिल्ली सरकार डॉ. रश्मि सिंह ने अपने आतिथ्य संबोधन में कहा कि मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है यहाँ का सवच्छ वातावरण देखकर, मेरे लिए हर्ष की बात है कि मैं यहाँ आई और आज इसका हिस्सा बनी, आज जरुरी है कि हम सभी शिक्षा के लिए अपना योगदान दें। आज बच्चियां पढेंगी तब ही आने वाले दिनों में वह भारत की उन्नति में अपना योगदान पाएंगी। गैर सरकारी संगठन स्पीड संस्था की उपाध्यक्षा ललिता ने स्पेशल सेक्टरी एवं डायरेक्टर महिला विकास विभाग दिल्ली सरकार डॉ रश्मि के सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। मुख्यातिथि डॉ. रश्मि सिंह द्वारा गैर सरकारी संस्था स्पीड किशोरी होम का उद्घाटन किया गया है और स्पीड संस्था इन बच्चियों की देखरेख करेगी। गौरतलब है कि एक दशक से भी ज्यादा समय से स्पीड सोसाइटी ऐसी बच्चियों को पढ़ाती और देखभाल करती आ रही है। इस अवसर उद्घाटन अवसर पर डी. नंदिनी,डी.ओ धर्मेंद्र सिंह, सुपरिंटेंडेंट विनोद कुमार (वेलफेयर ऑफिसर), वरुण पाठक (चेयरपर्सन बाल कल्याण समिति), सुश्री ललिता उपाध्यक्षा स्पीड संस्था, महासचिव स्पीड संस्था अवधेश यादव,राजीव कुमार झा समाजसेवी व संस्था के सभी कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
शुक्रवार, 15 अक्टूबर 2021
जरूरी है कि हम सभी शिक्षा के लिए अपना योगदान दें : डॉ रश्मि सिंह
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें