रायपुर आदिवासी महोत्सव में शामिल हुए हेमंत सोरेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021

रायपुर आदिवासी महोत्सव में शामिल हुए हेमंत सोरेन

hemant-join-chhatisgadh-mahotsav
रायपुर / रांची ,28 अक्टूबर विजय सिंह ,लाइव आर्यावर्त, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव व राज्योत्सव 2021 का शुभारम्भ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर महोत्सव में पहुंचे हेमंत सोरेन ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महोत्सव से आदिवासी सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में सहायता मिलेगी और देश विदेश के लोग आदिवासी संस्कृति ,परंपरा  और सभ्यता की समृद्धि से परिचित हो सकेंगें। उन्होंने कहा कि स्वयं आदिवासी समुदाय से होने के कारण वे किसी पद पर रहें या न रहें ,ऐसे आयोजनों में हमेशा शरीक होते रहेंगें। इस महोत्सव में देश के 27 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों सहित सात विभिन्न देशों के 1000 कलाकार भागीदारी कर रहें हैं। महोत्सव के दौरान आदिवासी संस्कृति की झलक, विवाह संस्कार एवं पारम्परिक रीति रिवाज को देखने का मौका मिलेगा। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शिरकत करेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं: