मधुबनी : आज दिनांक 27 अक्टूबर 2021 को श्री अमित कुमार, भा. प्र. से. जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा समाहरणालय मधुबनी के सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। बताते चलें कि दिनांक 28 अक्टूबर दिन गुरुवार को जिले भर में कोरोना वैक्सिनेशन का मेगा ड्राइव आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए संपूर्ण जिले में कुल 647 वैक्सिनेशन सेंटर बनाए गए हैं। 28 अक्टूबर को होने वाले इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान जिले के एक लाख पचासी हजार लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर लोगों का अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में अपने घरों को लौटने का पूर्वानुमान है, ऐसे में जिले में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। वर्तमान में जिले में कुल 3143919 व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 18 से 23 अक्टूबर के दौरान जिले में सर्वे कराया गया था। जिसके आंकड़े बताते हैं कि जिले में कुल 708929 ऐसे व्यक्ति हैं जो या तो घर पर अनुपस्थित थे या राज्य से बाहर थे अथवा उनकी मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में पर्व के दौरान जब लोग अपने घरों को लौटेंगे तो उन्हें वैक्सिनेट किया जा सकता है। जिले में टीके के आच्छादन के सवाल पर उन्होंने बताया कि जिले के कुल 60 प्रतिशत लोग प्रथम डोज ले चुके हैं और 33 प्रतिशत लोगों ने ही दूसरा डोज लिया है। ऐसे में लोग ससमय दूसरा डोज भी प्राप्त करें जिससे उन्हें पूर्ण वैक्सिनेटेड किया जा सके। 28 अक्टूबर को होने वाले इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसमें पंचायत स्तर पर शिक्षकों, जीविका दीदियां, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं, चौकीदारों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से पूर्ण सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है। ये सभी लोग क्षेत्र के ऐसे लोगों को टीका केंद्रों तक लाने में सहयोग देंगे जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लिया है अथवा प्रथम डोज ही लिया है। उन्होंने बताया कि यदि किन्हीं के पास आधार कार्ड न भी हो तो कोई भी फोटो युक्त पहचान पत्र दिखा कर कोरोना का वैक्सीन लिया जा सकता है। प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने जिले के सभी पत्रकारों से कोरोना वैक्सिनेशन के इस बड़ी मुहिम में सहयोग प्रदान करने अपील की है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज का हर तबका कोरोना के विरुद्ध सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम में साथ खड़े हों तो जिले के सभी व्यस्कों को टीके से आच्छादित किया जा सकता है। इसके लिए जनजागरुकता की बड़ी आवश्यकता है। इसमें सरकारी कर्मियों से लेकर आम नागरिक तक सभी का सहयोग अपेक्षित है। न केवल खुद के लिए बल्कि अपने परिवेश की भलाई के लिए लोग दूसरों को प्रेरित करें इसकी बहुत जरूरत है। जिले में कोरोना टेस्टिंग के संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की टेस्टिंग होगी। यदि कोई एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं तो उनका पुनः आरटीपीसीआर टेस्ट करवा कर वेरिफाई किया जाएगा। मौके पर जिले के विभिन्न दैनिकों के प्रतिनिधियों सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संवाददाता मौजूद थे।
बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

मधुबनी : जिले भर में कोरोना वैक्सिनेशन का मेगा ड्राइव : डीएम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
Newer Article
बिहार : “सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021”
Older Article
कांग्रेस बिहार के नवनिर्माण के लिए चुनाव लड़ रही है : भक्त चरण दास
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने का दिया निर्देश
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें