पाटिल ने मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 अक्टूबर 2021

पाटिल ने मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधा

chandrakant-patil-attack-uddhav
मुंबई, 15 अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि शिवसेना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ ‘‘बातचीत’’ की थी, जब उन्होंने आपातकाल की घोषणा की थी। कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए पाटिल ने शिवसेना की दशहरा रैली में ठाकरे के भाषण को लेकर उनकी आलोचना की। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कभी भी स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं थे। मैं जानना चाहता हूं कि शिवसेना कहां थी जब उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बातचीत की, जिन्होंने आपातकाल लगाया और कई नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को सलाखों के पीछे भेज दिया। उन्होंने (इंदिरा गांधी) लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की।’’

कोई टिप्पणी नहीं: