मुंबई, 15 अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि शिवसेना ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ ‘‘बातचीत’’ की थी, जब उन्होंने आपातकाल की घोषणा की थी। कोल्हापुर में पत्रकारों से बात करते हुए पाटिल ने शिवसेना की दशहरा रैली में ठाकरे के भाषण को लेकर उनकी आलोचना की। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ठाकरे ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कभी भी स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा नहीं थे। मैं जानना चाहता हूं कि शिवसेना कहां थी जब उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बातचीत की, जिन्होंने आपातकाल लगाया और कई नेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को सलाखों के पीछे भेज दिया। उन्होंने (इंदिरा गांधी) लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की।’’
शनिवार, 16 अक्तूबर 2021
पाटिल ने मुख्यमंत्री ठाकरे पर निशाना साधा
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें