पटना. आज संध्या 4:00 बजे धर्मसभा 2021-2023 का भव्य उद्घाटन हो गया.बेतिया धर्मप्रांत के बिशप माननीय स्वामी पीटर सेबस्टियन के द्वारा किया गया.विभिन्र पल्लियों से आए प्रतिनिधियों ने धर्मसभा का प्रतीक चिन्ह लेकर चल रहे थे.इनमें सबसे आगे दुसैया पल्ली के भक्तगण थे. इस अवसर पर प्रत्येक पल्ली से 44 प्रतिनिधि पुरोहित,धर्मबहन आदि उपस्थित थे.इस अवसर पर करीब डेढ़ सौ याजक उपस्थित थे. इसके अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी विशेष आयोजन में शामिल हुए. 2 साल तक चलने वाले इस धर्म सभा में मुख्य उद्देश्य लोगों की कलीसिया में भागीदारी, कलीसिया को एकता एवं कलीसिया को मिशन को और अधिक मजबूत बनाना है, ताकि हर एक परिवारों में देश में समाज में विश्व में भाईचारा बंधुता आपसी प्रेम बढ़ती जाए. इस अवसर पर बिशप ने बैलून उड़ा कर उद्घाटन किया.सबसे पहले बुजुर्ग महिला द्वारा इसका विश्व के साथ उद्घाटन में शामिल किया गया है. इस अवसर पर हरेक एक पल्ली से चार प्रतिनिधि भी भाग लिए. मिस्सा बलिदान के बाद जलपान एवं बाहर से आए अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया. इस आयोजन में मुख्य भूमिका मेजबान बेतिया पल्ली पुरोहित फा हेनरी फर्नांडो के अलावा पल्ली परिषद के सभी सदस्य शामिल थे. शाम 8:00 बजे गिरजाघर का चारों घंटी बजेगा. जो इस बात का परिचायक होगा प्रत्येक ईसाई परिवार अपने घर में के सामने मोमबत्ती दिया जलाकर इस धर्म सभा के उद्घाटन की घोषणा करें. बेतिया की घंटा घनघनाने लगी और भक्तगण मोमबत्ती जलाने लगे.घंटा और दीप ने धर्म सभा शुरू हो जाने की ओर इशारा करने लगे.करीब आठ सौ घरों में मोमबत्ती जलाए गये.
रविवार, 17 अक्तूबर 2021
बिहार : धर्मसभा 2021-2023 का भव्य उद्घाटन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें