बिहार : महागठबंधन पर कांग्रेस शीघ्र लेगा फैसला : भक्तचरण दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

बिहार : महागठबंधन पर कांग्रेस शीघ्र लेगा फैसला : भक्तचरण दास

congress-will-decide-on-mahagathbandhan-bhakta-charan-das
पटना : बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजद को बिहार विधानसभा उपचुनाव में विरोधियों के साथ-साथ अपने सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा भी घेरा जा रहा है। इसी कड़ी में अब पटना पहुंचे कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने भी राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर बड़ा हमला बोला है। दरअसल, बिहार विधानसभा उपचुनाव में राजद और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है और राजद के फैसले पर कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने राजद को यह कह दिया था कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हमारा उम्मीदवार होगा और हर हाल में हम चुनाव जीतेंगे। लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी यादव लगातार यह कहते रहे कि दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजद जिस तरह काम कर रही है, उससे महागठबंधन कमजोर हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने से उसे ही नुकसान होगा। अगर हम विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करते हैं। तो तेजस्वी यादव की भी ताकत बढ़ती और हमलोग सरकार बनाने की स्थिति के करीब पहुंच पाते। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जल्दबाजी में बिना सोचे समझे दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है इससे उसको ही नुकसान होगा। भक्त चरण दास ने कहा कि चुनाव में अगर आमने-सामने की स्थिति हो गई है। हम टकराव के लिए तैयार हैं। भक्त चरण दास ने कहा कि अब यह भी साफ हो जाएगा कि आने वाले दिनों में राजद के साथ हमारा गठबंधन रहेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और हम अपने अस्तित्व को नहीं खत्म कर सकते हैं। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस को विलीन करने का काम नहीं किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: