नयी दिल्ली 20 अक्टूबर, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोविड के विरूद्ध संघर्ष में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों - कोविड योद्धाओं के लिये बीमा योजना अगले छह महीने के लिये बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये के बीमा का प्रावधान किया था। संबंधित योजना को पिछले साल 30 मार्च को लागू किया गया था और इसकी अवधि आज समाप्त हो गयी। सरकार ने इस योजना की अवधि को 180 दिन बढ़ा दिया है। इस योजना में निजी अस्पताल के कर्मचारी, सेवानिवृत्त, स्वयंसेवक, स्थानीय शहरी निकाय के अनुबंध, दैनिक वेतन, तदर्थ, आउटसोर्स स्टाफ, राज्यों और केंद्रीय अस्पतालों, केंद्र, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के स्वायत्त अस्पतालों, एम्स और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान ,केंद्रीय मंत्रालयों के अस्पतालों के कर्मचारी शामिल है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक योजना के तहत 1351 दावों का भुगतान किया जा चुका है।
बुधवार, 20 अक्तूबर 2021
कोविड योद्धाओं के लिये बीमा योजना छह महीने बढ़ी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें