धोनी की मौजूदगी से टीम का मनोबल मजबूत होगा : विराट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 अक्तूबर 2021

धोनी की मौजूदगी से टीम का मनोबल मजबूत होगा : विराट

dhoni-presence-motivate-team-india-virat-kohli
दुबई, 17 अक्टूबर, भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि एक मेंटर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी से टी-20 विश्व कप के लिए टीम का मनोबल मजबूत होगा। विराट ने शनिवार को कहा,'धोनी को बैकरूम स्टाफ में शामिल करना टीम के मनोबल को जबरदस्त अनुभव देगा और टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए उनका व्यावहारिक अनुभव काफी कारगर साबित होगा जिससे उन्हें अपने खेल को एक-दो कदम आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी क्योंकि यही सर्वश्रेष्ठ और सर्वोत्तम के बीच का अंतर होता है।' कप्तान के रूप में अपना आखिरी टी-20 विश्व कप खेल रहे विराट ने कहा,'धोनी इस माहौल में वापसी करने को लेकर काफी रोमांचित हैं। जब हम सभी ने अपना करियर शुरू किया था वह तभी से हम सबके लिए मेंटर हैं , वह उस समय टीम के लिए खेल रहे थे और उनके पास अब मौका है कि वह उस काम को फिर से जारी रखें। खासतौर पर उन युवा खिलाड़ियों के लिए जिन्हे अपने करियर के शुरूआती वर्षों में बड़ा टूर्नामेंट खेलने को मिल रहा है। उन्हें यह जानने का मौका मिलेगा कि इतने वर्षों में उन्होंने कितना अनुभव हासिल किया है।' विराट ने कहा,'ऐसे व्यावहारिक इनपुट्स जैसे मैच किस दिशा में जा रहा है और हम अपने खेल में एक या दो फीसदी का सुधार कैसे कर सकते हैं। हमें उन्हें इस माहौल में वापस देखकर कितनी ख़ुशी है और उनकी मौजूदगी से टीम का मनोबल कितना मजबूत होगा और हमें हमें ज्यादा आत्मविश्वास देगा जो हमारे पास एक टीम के रूप में मौजूद है।'

कोई टिप्पणी नहीं: