डा. गुलेरिया लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 अक्तूबर 2021

डा. गुलेरिया लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित

dr-guleria-awarded
नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सोमवार को नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया को ‘ 22वें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 2021’ से सम्मनित किया। उप राष्ट्रपति निवास पर आयोजित एक समारोह में डा.गुलेरिया को यह सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री भी मौजूद थे। डा. गुलेरिया जाने माने श्वसन तंत्र विज्ञानी हैं और काेरोना महामारी के विरूद्ध रणनीति तय करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री नायडू ने जागरूकता पैदा करने में डॉ गुलेरिया की शानदार भूमिका के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महामारी के बारे में जागरूकता पैदा करने में डॉ. गुलेरिया की शानदार भूमिका न केवल हम सभी के लिए आश्वस्त करने वाली रही है, बल्कि हर व्यक्ति की चिंताओं को दूर किया। उन्होंने कहा, “ हम उन्हें भारत की समर्पित सेना के कमांडर-इन-चीफ के रूप में देखते हैं, जो निस्वार्थ रूप से कोविड -19 के खिलाफ अथक लड़ाई लड़ रहे हैं।” इस अवसर पर श्री नायडू ने देश भर के डॉक्टरों और नर्सों, तकनीशियनों, सुरक्षा कर्मियों, किसानों और स्वच्छता कार्यकर्ताओं सहित अन्य अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं की भी महामारी के दौरान निस्वार्थ सेवा के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष अनिल शास्त्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: