दुबई, 30 अक्टूबर, पिछले उपविजेता इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक के मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में 125 रन पर निपटा दिया और फिर 11.4 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर आठ विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर ली। ओपनर जोस बटलर ने 32 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए नाबाद 71 रन ठोके और अपनी टीम को 12वें ओवर में लगातार तीसरी जीत दिला दी और उसका सेमीफाइनल में स्थान भी लगभग सुनिश्चित कर दिया।ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा और इस बड़ी हार के साथ ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट भी माइनस में खिसक गया है।ऑस्ट्रेलिया अब तालिका में दक्षिण अफ्रीका के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने संयुक्त रूप से अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ाती रही और उसने 21 रन तक अपने चार विकेट गंवा दिए । कप्तान आरोन फिंच ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 49 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रन बनाये और 19वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने। फिंच ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। उन्होंने फिर एश्टन एगर के साथ छठे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। वेड ने 18 गेंदों पर 18 रन में दो चौके लगाए जबकि एगर ने 20 गेंदों पर 20 रन में दो छक्के उड़ाए। पैट कमिंस ने मात्र तीन गेंदों पर लगातार दो छक्के मारते हुए 12 रन बनाये। मिशेल स्टार्क ने छह गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाये और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 17 रन पर तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि क्रिस वोक्स ने 23 रन पर दो विकेट और टायमल मिल्स ने 45 रन पर दो विकेट निकाले। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत की और इस विश्व कप में पॉवरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। बटलर और जैसन रॉय ने 62 ओवर में 66 रन की ओपनिंग साझेदारी की। रॉय 20 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर लेग स्पिनर एडम जम्पा की गेंद पर पगबाधा हुए। डेविड मलान आठ गेंदों में आठ रन बनाकर टीम के 97 के स्कोर पर दूसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। जानी बेयरस्टो ने 11 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन बनाये और मैच को 12वें ओवर में समाप्त कर दिया। बटलर और बेयरस्टो ने कुछ कमाल के छक्के लगाए।
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021
ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से रौंद कर इंग्लैंड चोटी पर
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें