ललितपुर (उत्तर प्रदेश), 30 अक्टूबर, ललितपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के मसौरा खुर्द गांव में कथित रूप से खाद न मिलने से परेशान एक किसान ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वी.के. मिश्रा ने बताया कि मसौरा खुर्द गांव में नौ एकड़ कृषि भूमि के किसान रघुवीर पटेल (37) आज फांसी के फंदे पर लटके पाये गये। उन्होंने बताया कि किसान के जेब से एक पर्ची मिली है, जिसमें खाद न मिलने पर आत्महत्या करने की वजह लिखी है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है कि क्या वह पर्ची पटेल ने ही लिखी है। मिश्रा ने बताया कि किसान के परिजनों ने रघुवीर के कर्ज में डूबने और खाद न मिलने की वजह से परेशान होकर आत्महत्या किये जाने की तहरीर दी है। उनके अनुसार शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि ललितपुर में खाद की जबर्दस्त किल्लत के बीच पिछले शुक्रवार को दो दिनों से खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की मौत हो गई थी।
शनिवार, 30 अक्टूबर 2021
उत्तर प्रदेश : खाद न मिलने से परेशान किसान ने की आत्महत्या
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें